लखनऊ: उत्तर प्रदेश की फिल्म नीति का प्रचार-प्रसार करने हेतु फिल्म विकास परिषद के सदस्य, श्री विशाल कपूर की अध्यक्षता में एक डेलीगेशन ने मुम्बई में दिनांक 29 से 31 अक्टूबर, 2015 तक आयोजित फिल्म फेस्टिवल-2015 में प्रतिभाग किया। यह फिल्म फेस्टिवल फिल्म जगत में अत्यन्त प्रतिष्ठित फेस्टिवल माना जाता है। इसमें उ0प्र0 फिल्म बन्धु की ओर सेे इसके संयुक्त सचिव श्री दिनेश कुमार सहगल ने भाग लिया।
इस डेलीगेशन ने भारत के विभिन्न क्षेत्रों और दुनिया के विभिन्न देशों से आये कलाकारों, निर्देशकों, निर्माताओं, टेक्निकल विशेषज्ञों के समक्ष उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का विजन, उनकी नीतियों और उत्तर प्रदेश में व्याप्त खूबसूरत फिल्म शूटिंग लोकेशंस के बारे मेे विस्तार से चर्चा की। इस अवसर पर उ0प्र0 फिल्म विकास परिषद के सदस्य श्री विशाल कपूर ने प्रतिष्ठित फिल्म निर्माता/निर्देशक सुश्री किरन राव से मुलाकात की और उन्हें उत्तर प्रदेश आने और फिल्म निर्माण करने का न्योता दिया। इसके साथ ही श्री कपूर ने अनेकों फिल्म निर्माताओं जैसे बन्टी वालिया, कबीर खान, अनुराग कश्यप, राज कुमार हीरानी, विशाल भारद्धाज और सिद्धार्थ राय कपूर को भी उत्तर प्रदेश में फिल्म निर्माण करने के लिए आमंत्रित किया। सुश्री किरन राव ने उ0प्र0 सरकार द्वारा फिल्म पी0के0 को टैक्स फ्री किये जाने के लिये उत्तर प्रदेश के कला प्रेमी मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव को धन्यवाद भी दिया।
श्री विशाल कपूर ने मुम्बई फिल्म फेस्टिवल की निदेशक सुश्री अनुपमा चैपड़ा के साथ मुम्बई फिल्म फेस्टिवल के स्तर का या उससे बेहतर कोई साझा आयोजन उत्तर प्रदेश में करने पर चर्चा की ताकि उत्तर प्रदेश में फिल्मों के विकास, भोजपुरी सिनेमा के विकास और उत्तर प्रदेश की अन्य भाषाओं में बनने वाली फिल्मों के विकास को गति दी जा सके।
मुम्बई फिल्म फेस्टिवल के तीसरे दिन बंाद्रा स्थित महबूब स्टूडियो में मूवी मेला आयोजित किया गया, जिसमें देश विदेश की तमाम फिल्मी हस्तियों ने प्रतिभाग किया। इसमें उ0प्र0 फिल्मबन्धु का भी एक स्टाल लगाया गया । इस स्टाल के माध्यम से उ0प्र0 सरकार की फिल्म नीति का प्रचार-प्रसार बुकलेट, फोल्डर और एल0ई0डी0 के माध्यम से किया गया। इसमें मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव का संदेश और उत्तर प्रदेश की खूबसूरत शूटिंग-लोकेशंस को विस्तार से दिखाया गया।
फिल्म बन्धु के स्टाल का उद्घाटन मशहूर फिल्म निर्माता श्री बोनी कपूर, फिल्म अभिनेत्री सुश्री श्रीदेवी और उ0प्र0 फिल्म विकास परिषद के सदस्य श्री विशाल कपूर द्वारा किया गया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश फिल्म बन्धु के संयुक्त सचिव श्री दिनेश कुमार सहगल भी उपस्थित थे। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्री बोनी कपूर ने कहा कि वे बहुत जल्द एक और फिल्म उत्तर प्रदेश में शूट करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेरी फिल्म ‘तेवर’ को मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव द्वारा जो महत्वपूर्ण सहयोग दिया गया, उसके लिये मैं उनका आभारी हूं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश एक अद्भुत स्थान है। यहां पर ज्यादा से ज्यादा फिल्में बननी चाहिये। सुप्रसिद्ध अभिनेत्री सुश्री श्रीदेवी ने उ0प्र0 सरकार के कार्यों और फिल्म नीति की बहुत सराहना की। इस स्टाल पर आकर फिल्म निर्माता श्री मधुर भण्डारकर ने मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के विकास कार्यों और उनकी फिल्म नीति की प्रशंसा की। उन्होंने भी कहा कि वे भी बहुत जल्द उत्तर प्रदेश में फिल्म शूट करेंगे।
इस स्टाॅल पर फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ की पूरी टीम ने आकर प्रचार साहित्य का अवलोकन किया और उत्तर प्रदेश की फिल्म नीति की सराहना की। उत्तर प्रदेश के प्रतिनिधि मण्डल ने श्री जावेद अख्तर, श्री विवेक वासवानी, श्री सतीश कौशिक, श्री मनोज बाजपेयी, श्री अनिल कपूर, सुश्री परिणिति चैपड़ा, सुश्री हुमा कुरैशी, सुश्री सोनम कपूर, श्री वरूण धवन सहित अनकों फिल्मकारों, कलाकारों से मुलाकत की तथा उन्हें उत्तर प्रदेश सरकार की फिल्म नीति के बारे विस्तार से जानकारी दी।
फिल्म विकास परिषद के सदस्य श्री विशाल कपूर ने इस अवसर पर सभी नामचीन फिल्म निर्माताओं को उत्तर प्रदेश आने और ‘मेक योर फिल्म इन यूपी0’ का संदेश दिया।