गोरखपुर: ग्राम डुमरीखास टोला बसंतपुर स्थित पाइप फैक्ट्री में सोते समय श्री संतोष पासवान निवासी भैसही थाना बांसगांव जनपद गोरखपुर एवं नर्वदा पासवान निवासी डुमरीखास थाना चैरीचैरा को पूर्व प्रधान ग्राम सोनबसा एवं शिवम् पुत्र राधेश्याम मौर्या डुमरीखास के प्रधान आदि 5-6 लोगों द्वारा पेट्रोल डालकर जलाकर घायल दिया गया। जिन्हें उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान श्री संतोष पासवान की मृत्यु हो गयी ।
इस संबंध में थाना चैरीचैरा पर श्री कमलेश पासवान की तहरीर पर मु0अ0सं0 517/16 धारा 307/302/326/120बी भादवि व 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट बनाम अजीत यादव, शिवम्, राधेश्याम एवं 3-4 अज्ञात का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे थे।
दिनांक 12-10-2016 को थाना चैरीचैरा पुलिस द्वारा अभियुक्त राधेश्याम एवं शिवम को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-राधेश्याम मौर्य निवासी ग्राम डुमरीखास थाना चैरीचैरा जनपद गोरखपुर ।
2-शिवम् निवासी ग्राम डुमरीखास थाना चैरीचैरा जनपद गोरखपुर ।