देहरादून: विद्युत उपखण्ड कार्यालय निरंजनपुर में आज मंत्री वन एवं वन्यजीव, खेल, विधि एवं न्याय उत्तराखण्ड सरकार दिनेश अग्रवाल ने एल.ई.डी बल्ब वितरण कार्यक्रम का
शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड द्वारा 9 नवम्बर 2015 को राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर ऊर्जा संरक्षण एवं राज्य में बेहतर विद्युत उपलब्धता हेतु उत्तराखण्ड पावर कार्पोरेशन लि0 एवं एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लि0 के मध्य हुए अनुबन्ध के अन्तर्गत लगभग 18.55 लाख बिजली उपभोक्ताओं को 7 ू एल.ई.डी वितरण में योजना का प्रदेश शुभारम्भ किया। उन्होने बताया कि उपभोक्ताओं को 3 एल.ई.डी बल्ब आसान मासिक किश्तों पर 3 वर्ष की मुफ्त वारंटी के साथ दिये जा रहे हैं तथा अन्य 7 बल्ब 100 रू0 प्रति बल्ब के हिसाब से नगद प्राप्त किये जा सकते हैं। उन्होने बताया कि बी.पी.एल उपभोक्ताओं को बल्ब 27.50 रू0 में दिया जा रहा है। जिसके लिए प्रथम किश्त में 2.50 रू0 बाकि की राशि पांच किश्तों रू0 5 प्रत्येक दो माह के बीजली बिल में जुड़कर आयेगी। इसी प्रकार घरेलू उपभोक्ता (जिनकी मासिक खपत 100 यूनिट तक है) उन्हे 82.50 रू0 में दिया जा रहा है, जिसके लिए प्रथम किश्त 7.50 रू0 बाकि राशि पांच किश्तों में रू0 15 रू0 प्रति किश्त बीजली के बील में जुड़कर आयेगी। इसके साथ ही घरेलू अन्य उपभोक्ताओं को 105 रू0 बल्ब जिसके लिए प्रथम किश्त 10 में रू0 अन्य पांच किश्त रू0 20 रू0 प्रति किश्त बीजली के बील में जुड़कर आयेगी। इसके साथ ही गैर घरेलू उपभोक्ताओं (जिनकी खपत लोड 10 किलो वाट तक है) को 105 रू0 बल्ब जिसके लिए प्रथम किश्त 10 में रू0 अन्य पांच किश्त रू0 20 रू0 प्रति किश्त बीजली के बील में जुड़कर आयेगी।
उन्होने कहा कि राज्य सरकार आमजन के हितों के लिए कार्य कर रही है। उन्होने सभी लोगों से इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपेक्षा की। उन्होने पावर कार्पोरेशन के अधिकारियों को निर्देश दिये कि इस योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये ताकि अधिक से अधिक लोग एल.ई.डी बल्ब प्राप्त कर सके। उन्होने कहा कि निरंजनपुर क्षेत्र में लभभग 80 खम्बे बदले का कार्य जल्द शुुरू किया जायेगा। उन्होने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि क्षेत्र में घरों के उपर जो हाईटैंशन लाईन गुजर रही हैं उनके शिफ्टिंग कार्य हेतु एक सप्ताह में प्रस्ताव प्रस्तुत करें ताकि हाईटैंशन लाईन शिफ्टिंग कार्य जल्द से जल्द शुरू किया जा सके।
इस अवसर पर निदेशक विद्युत पावर कार्पोरेशन अतुल अग्रवाल, निदेशक परियोजना एस.के जैन, अधिशासी अभियन्ता आशुतोष तिवारी सहित विनोद कुमार, रविहसन अंसारी, पुनीत चैधरी, सलीम, इबरार, सुल्तान पठान, अयूब अकेला, तासिम सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।