लखनऊ: प्रदेश की महिलाओं/लड़कियों के साथ होने वाले विभिन्न प्रकार के उत्पीड़न एवं अपराधों से संबंधित समस्याओं के तात्कालिक निस्तारण के लिये वूमेन पाॅवर लाइन 1090 की स्थापना माननीय मुख्यमंत्री, उ0प्र0 द्वारा दिनांक 15.11.2012 को किया गया । 1090 की
कार्यप्रणाली छोटे-छोटे अपराधों को शैशव स्तर पर रोकने में सहायक है व इसका उददेश्य एवं मूल मंत्र भी यही है ताकि कालान्तर में बड़े व गम्भीर अपराधांे पर अंकुश लग सके।
शक्ति परी ;च्वूमत ।दहमसद्ध
वर्ष 2016 में दिनांक 14.10.2016 को लोक भवन सचिवालय, लखनऊ में आहूत एक कार्यक्रम के दौरान मा0 मुख्यमंत्री जी के द्वारा शक्ति परियों को एस0पी0ओ0 परिचय पत्र
प्रदान किये गये हैं। पूर्व में विभिन्न जनपदों में वितरित शक्ति परियों ;पॉवर एंजिलद्ध के एस0पी0ओ0 परिचय पत्र के अतिरिक्त 41 जनपदो के विभिन्न कालेजों एवं स्कूलांे के एस0पी0ओ0 परिचय पत्र बनकर तैयार है एवं वितरित किये जा रहें है। माह दिसम्बर में जनपद जौनपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर तथा लखनऊ में कार्यक्रम आयोजित कर शक्ति परियों को परिचय पत्र वितरित किये गये है। इस प्रकार शक्ति परियों की संख्या में वृद्धि हो रही है।
दिनांक 15.11.2012 से लेकर दिनांक 30.11.2016 तक प्रदेश की महिलाओं/लड़कियों द्वारा दर्ज करायी गयी शिकायतों का विवरण निम्नवत है:-
कुल दर्ज शिकायतों की संख्या -6,61,129
कुल निस्तारित शिकायतों की संख्या – 6,50,389
वर्षकुल प्राप्त शिकायतेंनिस्तारण
15-11-2012 से 31-12-201212,19512,185
20131,42,1131,41,949
20141,56,2891,56,114
20151,56,3241,56,285
20161,94,2081.83,856
1090 द्वारा एक अभिनव प्रयोग के तौर पर शक्ति परी ;च्वूमत ।दहमसद्ध नामक महत्वाकांक्षी योजना प्रारम्भ की गयी है ।
प्रदेश के हाई स्कूल व इससे उच्चतर शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत 2 लाख छात्राओं को शक्ति परी बनाये जाने का लक्ष्य निर्धारित करते हुए इस दिशा में कार्यवाही की जा रही है, जिन्हें स्पेशल पुलिस आफिसर का दर्जा दिया गया है
दिनांक 14.10.2016 को लोक भवन सचिवालय, लखनऊ में आहूत एक कार्यक्रम के दौरान शक्ति परियों को परिचय पत्र मा0 मुख्यमंत्री जी के कर कमलों द्वारा प्रदान किये गये हैं।
जनपद खीरी की सामाजिक एवं शैक्षिक दृष्टि से पिछड़ी थारू जन जाति की कुछ लड़कियों को वूमेन पाॅवर लाइन से जोड़ कर उन्हें प्रशिक्षण प्रदान कराया गया व इस समय थारू जन जाति की 8 लड़कियां वूमेन पाॅवर लाइन में अपना योगदान दे रही हैं।
वर्ष 2016 में वूमेन पाॅवर लाइन 1090 द्वारा निस्तारित महत्वपूर्ण प्रकरण:-
1-हरदोई के एक गाँव की रहने वाली लड़की की सहेली की किसी ने फेसबुक पर उसके नाम की फर्जी आई0डी0 बना के उसके गाँव में लोगांे के पास आपत्तिजनक मेसेज एवं उसकी
फोटो को भेजा जा रहा है, जिस कारण वह एवं उसका परिवार आत्महत्या करने की कगार पर है, जिसपर वूमेन पावर लाइन की टीम ने सहेली से सम्पर्क कर उसे भरोसा दिलाया। फेसबुक से प्राप्त विवरण का विश्लेषण करने पर चैकाने वाला सच सामने आया, की उसके रिस्तेदार का बेटा मयंक ही फर्जी आईडी संचालित कर रहा था। पूछतांछ में मयंक ने बताया की प्रापर्टी एवं बदनाम करने के लिए उसने यह फर्जी आईडी बनाई थी। मयंक के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही कराते हुये जेल भेज दिया गया।
2-जनपद लखनऊ की एक महिला द्वारा शिकायत की गयी कि उसकी फेसबुक आई0डी0 पर उसकी महिला मित्र की फेसबुक आई0डी0 से लगातार अश्लील मैसेज एवं फोटो पोस्ट किये जा रहे है, वह एक अध्यापिका है । जांच से पाया गया कि महिला मित्र की फेसबुक आई0डी0 किसी व्यक्ति के द्वारा हैक की गयी है तथा मैसेज व पोस्ट अत्यन्त ही अश्लील किस्म के हैं। जांचोपरांत हैक की गयी आईडी का प्रयोग श्रेयान्श सिंह बिसेन लखनऊ द्वारा किया जा रहा था जिससे पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि वह 2008 में लखनऊ के एक प्रतिष्ठित स्कूल में अध्ययनरत था तथा पीडित महिला उसकी अध्यापिका थी, फेसबुक पर उसने उक्त टीचर को सर्च करने के उपरान्त उसकी फ्रेन्डलिस्ट से एक अन्य महिला की आई0डी0 हैक करके मैसेज करने लगा। अभियुक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की गयी ।
3-लखनऊ निवासी एक लड़की ने शिकायत की कि उसकी ई-मेल आई0डी0 पर एक ई-मेल आई0डी0 से बहुत अत्यन्त ही आपत्तिजनक मेल आ रहे है जिसके कारण मुझे समझ में नहीं आ रहा है कि इतने भद्दे मेल मुझे कौन कर सकता है उसमें मेरी फोटोग्राफ में कुछ परिवर्तन करके मुझे भेजा है कहा है कि मै इन फोटोग्राफ को सोसल साइट पर वायरल कर दूंगा। इन मेल को देखकर मेरा मन आत्म हत्या करने को कह रहा है। दर्ज शिकायत के जांचोपरांत ज्ञात हुआ कि उक्त मैसेज लड़की का पड़ोसी जो मुॅह बोला भाई अमित कुमार जिसकी उम्र 50 वर्ष है, कर रहा है। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि उक्त मैसेज उसके द्वारा ही किये गये है। पुलिस द्वारा अभियुक्त अमित कुमार के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की गयी ।
4 comments