भारत में फार्मूला वन रेस का आयोजन बेशक न हो पा रहा हो लेकिन आंध्र प्रदेश के अमरावती में आगामी 16 से 18 नवंबर तक कृष्णा नदी पर पावरबोट की एफवन रेसिंग का आयोजन होगा। आंध्र प्रदेश पर्यटन विभाग के सचिव मुकेश कुमार मीणा ने बुधवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में इस प्रतिष्ठित आयोजन की जानकारी देते हुये बताया कि भारत ने इससे पहले 2004 में मुंबई में यह आयोजन किया था और अब अमरावती में पावरबोट एफवन रेसिंग का आयोजन किया जा रहा है। दुनिया में इस रेस को एफवन एच2ओ ग्रां प्री के नाम से जाना जाता है। मीणा ने बताया कि इस रेस में पावरबोट की गति 250 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक होती है जो एफवन रेस में इस्तेमाल होने वाली गाड़यिों की गति के बराबर है। उन्होंने कहा, इसी से अंदा
जा लगाया जा सकता है कि जब पानी पर पावरबोट की एफवन रेसिंग देखने को मिलेगी तो इसका रोमांच कितना ज्यादा होगा। इससे राज्य में निश्चित रूप से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।