नई दिल्ली: रेलवे ने आज स्टेशनों पर बेबी फूड (बच्चों को दिये जाने वाला दूध का पाउडर) की उपलब्धता को सुनिश्चित करने के लिए एक नई योजना की शुरआत की, जो यात्रा कर रहीं बाल-बच्चेदार महिलाओं के लिए बहुत मददगार साबित हो सकती है।
रेलवे ‘जननी सेवा’ नामक इस योजना के तहत स्टेशनों पर गर्म दूध और पानी जैसे जरूरी खाद्य पदार्थों की उपलब्धता सुनिश्चित करेगा। योजना की शुरआत के बाद रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा, ‘‘माताओं की सुविधा के लिए हम लोग जननी सेवा की शुरआत कर रहे हैं।’
उन्होंने कहा कि रेल परिसर में दूध की अनुपलब्धता को लेकर एक मां की शिकायत पर इस पहल की शुरआत की गयी है। इस सुविधा की शुरआत नयी दिल्ली, मुंबई सेंट्रल, हावड़ा, चेन्नई, नागपुर, पुणे, सूरत, लखनउ और मुरादाबाद समेत 25 स्टेशनों पर की गयी है।
बेबी फूड के अलावा पांच से 12 वर्ष के बच्चों के लिए बर्गर की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जायेगी। प्रभु ने कहा, ‘‘हम लोगों ने बजट के दौरान किये गये वादों को पूरा करने के लिए कदम उठाये हैं। जहां कई वादों को अमल में लाया जा रहा हैं वहीं अन्य वादे कार्यान्वयन के विभिन्न चरणों में हैं।