देहरादून: गणतंत्र दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाये जाने के लिए स्थानीय परेड ग्राउण्ड में चल रही परेड की रिहर्सल एवं की जा रही तैयारियों का जिलाधिकारी रविनाथ रमन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्वीटी अग्रवाल द्वारा कार्यक्रम से जुड़े अधिकारियों के साथ तैयारियों का जायजा लिया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि वर्तमान समय में विधानसभा निर्वाचन 2017 की प्रक्रिया गतिमान है तथा प्रदेश में आदर्श आचार संहिता प्रभावी है इस कारण से परेड में विभिन्न विभागों में संचालित विकास योजनाओं की झांकिया प्रदर्शित नही की जायेंगी। इस समय परेड में पैरा मिलिट्री एवं पुलिस के जवानों द्वारा परेड में भाग लिया जायेगा तथा संस्कृति विभाग की ओर से उत्तराखण्ड के विभिन्न जनपदों की सांस्कृतिक टीमों द्वारा सांस्कृति कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे तथा स्कूली छात्र/छात्राओं द्वारा भी सांस्कृति कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। उन्होने अधिशासी अभियन्ता लो.नि.वि देवेन्द्र शाह को निर्देश दिये कि वे पंडाल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें, मौसम विभाग द्वारा 25 व 26 जनवरी को वर्षा की सम्भावना बताई गयी है, जिसके लिए परेड ग्राउण्ड में आने वाले दर्शकों हेतु वाटरफ्रूफ टैन्ट लगाया जाये ताकि वर्षा होने की स्थिति में आने वाले दर्शकों को कोई दिक्कत न होने पाये।
इस अवसर पर एस.पी सिटी अजय सिंह, एस.पी यातायात धीरेन्द्र गुंज्याल, कमाण्डेन्ट होमगार्ड राहुल सचान, अरविन्द मिश्रा सहित सम्बन्धित अधिकारी मौजूद थे।