14.5 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

प्रधानमंत्री आवास योजना ने किया गरीबों का सपना साकार।

उत्तर प्रदेश

लखनऊ: प्रत्येक नागरिक का सपना होता है कि उसकीअनिवार्य आवश्यकताओं के साथ ही उसका अपना एक पक्का मकान हो, जिसमें वह अपने परिजनों सहित आराम का जीवन व्यतीत कर सके। परन्तु गरीबी व लाचारी के चलते सभी का यह सपना सकार नही हो पाता। इसी के दृष्टिगत शासन द्वारा ‘प्रधानमन्त्री आवास योजना‘ संचालित की जा रही है। इस योजना से ऐसे गरीब असहाय जिनके पास अपना पक्का मकान नही था, गरीबी और निर्धनता के कारण अपना आशियाना बनाने में असमर्थ थे और उनका परिवार झोपड पट्टी, कच्चे मकान में रहने के लिए विवश था, को इस योजना का लाभ देकर सरकार द्वारा गरीबों का सपना साकार किया जा रहा है। अब तक लाखों लोगों को इस योजना का लाभ दिया जा चुका है। ‘प्रधानमंत्री आवास योजना‘ गरीबों के लिए वरदान साबित हो रही है।
(1)    जनपद उन्नाव के विकासखण्ड सी0 सरोसी के अन्तर्गत ग्राम पंचायत मरौंदा मझवारा के निवासी छेददू पुुत्र चिरंजीव बताते हैं कि पहले उनका मकान कच्चा एवं जीर्ण-शीर्ण अवस्था में था। मकान में दरवाजे पल्ले आदि न होने के कारण घर में जानवरों के घुसने का भय हमेशा बना रहता था। जिसके कारण हमकों व हमारे परिवार को अत्याधिक समस्याओं का सामना करना पड़ता था। छेददू बताते है कि जबसे उन्हे प्रधानमन्त्री आवास योजना का लाभ मिला उनके जीवन में उल्लास छा गया । आज परिवार सहित उसी मकान में आराम से जीवन यापन कर रहे है। उन्होने मा0 प्रधानमन्त्री जी को एवं प्रदेश के मा0 मुख्यमन्त्रीजी को कोटि-कोटि धन्यवाद ज्ञापित किया है।
—–
(2) श्रीपाल पुत्र प्रीतम निवासीग्राम पंचायत मरौंदा मझवारा,विकासखण्ड सी0 सरोसी, जनपद उन्नाव का मकान कच्चा एवं जीर्ण-शीर्ण अवस्था में था। बरसात का पानी छत से टपकता रहता था, जिस कारण उनके बच्चे ठीक तरह से सो नही पाते थे। वित्तीय वर्ष 2016-17 में श्रीपाल को प्रधानमन्त्री आवास योजना का लाभ मिला। वर्तमान समय में श्रीपाल का परिवार उसी मकान में उल्लासपूर्वक निवास कर रहा है। लाभार्थी श्रीपाल का कहना है कि मा0 प्रधानमन्त्रीजी के नेतृत्व एवं निर्देशन के कारण उन्हे प्रधानमन्त्री आवास का लाभ प्राप्त हुआ। इस हेतु उन्होने भारत सरकार तथा उत्तर प्रदेश सरकार के प्रति आभार ज्ञापित किया है।
—–
(3)    जनपद प्रयागराज के विकासखण्ड बहादुरपुर के अन्तर्गत ग्राम पंचायत कोटवा के निवासी श्रीमती चमेला देबी पत्नी स्व0 ढकेलू बताती हैं कि पहले उनके पास एक मड़हा था, जिसमें किसी तरह वह अपना गुजारा करती थी। बरसात के दिनों में उन्हे काफी कठिनाइयों का सामना करना होता था, क्योकि बरसात होने पर मड़हे से पानी टपकता था, जिसके कारण वह एक कोने में बैठी रहती थी। जाड़े में भी अत्याधिक समस्याओं का सामना करना पड़ता था क्योंकि मड़हे के अन्दर हवा आती थी। चमेला देबी यह भी बताती है कि अपना पक्का मकान न होने के कारण काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा, क्योकि पति की मृत्यु भी हो गयी थी। उसी दौरान जिले के अधिकारियों का दौरा हमारे गॉव में हुआ। हमारी दयनीय स्थित को देखते हुए अधिकारियों ने हमारा आवास पक्का बनाये जाने का आश्वासन दिया और प्रधानमन्त्री आवास योजना के अन्तर्गत मुझे आवास मिला। आवास की धनराशि का सदपयोग करते हुए स्वयं श्रम कर अपना आवास पूर्ण कराया। श्रीमती चमेला देबी ने इस उपकार के लिए मा0 प्रधानमन्त्री एवं प्रदेश के मा0 मुख्यमन्त्री जी के प्रति आभार ब्यक्त किया है।
——
(4) श्रीमती संतकुमारी पत्नी मंशाराम निवासी ग्राम- मोतिगरपुर, विकास खण्ड- बसखारी, तहसील- टाडा, जनपद- अम्बेडकरनगर की निवासिनी है। इनका परिवार अत्यन्त ही निर्धन है और छप्पर में निवास करने हेतु विवश था। इनका पक्का मकान न होने के कारण वर्षा एवं जाड़े में परिवार को काफी समस्याओं का सामना करना होता था। संतकुमारी बताती है कि मैने कभी नही सोचा था कि मेरे पास अपना पक्का मकान होगा। किन्तु सरकार द्वारा गरीब, असहाय हेतु संचालित की जा रही प्रधानमन्त्री आवास योजना (ग्रामीण) की स्थायी पात्रता सूची 2020-21 में नाम होने के कारण मुझे इसका लाभ दिया गया। शौचालय भी बनवाया गया तथा मकान निर्माण में लगने वाली मजदूरी भी मनरेगा के माध्यम से दी गयी। मेरे परिवार को सौभाग्य योजना से बिजली कनेक्शन एवं उज्जवला योजना में फ्री कनेक्शन प्राप्त हुआ। आवास एवं अन्य योजनाओं का लाभ प्राप्त होने से मुझे बहुत खुशी हुई। इसके लिए सरकार के प्रति सदैव अभारी रहूॅगी।
(5) चॉद सिंह पुत्र नत्था सिंह निवासी- ग्राम पंचायत वांईपुर, विकास खण्ड- बिचपुरी, जनपद- आगरा को वर्ष 2020-21 में प्रधानमन्त्री आवास योजना से लाभान्वित किया गया।  चांद सिंह की पत्नी से जब पूछा गया कि आवास बनने से पूर्व वह कैसे रहते थी। चांद सिंह की पत्नी ने भावुक होकर बताया कि पूर्व में परिवार के साथ एक झोपड़ी में रहते थे। वर्षाकाल बड़ी समस्याओं के साथ व्यतीत होता था। मेरे पति मजदूरी कर किसी तरह परिवार का भरण पोषण करते थे। इतना रूपया नही था कि हम अपना पक्का मकान बनवा सके । तभी उन्हे मालूम हुआ कि गरीब असहाय लोगों के लिए सरकार द्वारा प्रधानमन्त्री आवास योजना चलाई जा रही है। इस योजना के माध्यम से सरकार द्वारा वित्तीय सहायता उपलब्ध कराते हुए गरीब, असहायों के आवास का सपना साकार किया जा रहा है। शाम को जब हमारे पति आये तो हमने उन्हे ब्लाक जाकर योजना का लाभ लेने का आग्रह किया। दूसरे दिन वह ब्लाक गये और अधिकारियों से मिलकर अपनी ब्यथा बतायी। ब्लाक अधिकारियों द्वारा सहयोग किया गया और हमें आवास का लाभ प्राप्त हुआ। आवास निर्माण में राजमिस्त्री के साथ हम पति पत्नी बेलदारी का कार्य करते थे। शौचालय एवं बेलदारी का पैसा भी मुझे मिला। गैस सिलेण्डर व गैस चूल्हा भी मिला। ‘आज हम भी अपने पक्के मकान में परिवार सहित खुशी से रह रहे है। हम मा0 प्रधानमन्त्री व प्रदेश के मा0 मुख्यमन्त्री जी को इसके लिए कोटि-कोटि धन्यवाद देते है, कि जिनके कारण हमारा सपना पूरा हुआ।
——-
(6) जनपद कासगंज के वार्ड न0 10, मौहल्ला चन्दन नगर, पीएलजीसी कालोनी निवासी श्रीमती ममता पत्नी नौरंगी बताती हैं कि पहले उनके पास एक छप्पर था, वर्षा होने पर छप्पर टपकता था तथा पानी अन्दर भर जाता था, कपड़े, सामान  आदि सब भीग जाता था।  घर में चूल्हा तक नही जलता था। आर्थिक स्थित खराब होने के कारण छप्पर भी ठीक नही करा पाते थे। जाडे़ के दिनों में भी अत्याधिक समस्याओं का सामना करना पड़ता था। प्रायः विमारियों से परिवार ग्रसित रहता था। ममता बताती है कि सरकार द्वारा चलायी जा रही प्रधानमन्त्री आवास योजना के अन्तर्गत जबसे उन्हे आवास का लाभ प्राप्त हुआ है, उनके परिवार का जीवन स्तर ही बदल गया है। परिवार खुशहाली के साथ उस पक्के मकान में निवास करता है। यही नही सरकार द्वारा अन्य लाभार्थी परक योजनाओं का भी लाभ उन्हे दिया गया। इसके लिए मा0 प्रधानमन्त्री जी को धन्यवाद है।
——
(7) श्रीमती रेनू पत्नी रूपेन्द्र राघव, मौ0 मुरारी नगर, खुर्जा, जनपद बुलन्दशहर बताती है कि वह पहले किराये के मकान में अपने परिवार के साथ जीवन गुजर-बसर कर रही थी। पति प्राइवेट नौकरी करते है। परिवार को काफी परेशानी उठानी पड़ती थी। राष्ट्रीय आजीविका मिशन के अन्तर्गत गठित स्वयं सहायता समूह में रहकर अपना व अन्य महिलाओं को वित्तीय सहायता दिलाने में अपनी भूमिका अदा करती थी, कि उसी समय डूडा के अधिकारियों से गरीब, असहायों हेतु सरकार द्वारा संचालित की जा रही प्रधानमन्त्री आवास योजना के विषय में विस्तृत जानकारी प्राप्त हुई। उसी समय कई महिलाओं ने इस योजना का लाभ लेने के लिए इच्छा जाहिर की तथा आवास हेतु आवेदन किया। कुछ दिनों पश्चात प्रथम किश्त की धनराशि रू0 50 हजार हमारे खाते में पाप्त हुई। इसके पश्चात द्वितीय एवं तृतीय किश्त भी समय-समय पर मेरे खाते में प्राप्त हुई, जिससे हमने अपना पक्का मकान बनाकर तैयार किया। आज हम अपने परिवार सहित पक्के मकान में रह रही हूॅ। इस हेतु हम मा0 प्रधानमन्त्री जी एवं मा0 मुख्यमन्त्री जी के प्रति आभार प्रकट करती हूॅ।
——–
(8) जनपद फर्रूखाबाद के सदवाडा, कायमगंज निवासी श्रीमती तारावती पत्नी बृजेश का कहना है कि जब उनके पास आवास की सुविधा उपलब्ध नही थी, तब वह जर्जर मकान में परिवार सहित अपना जीवन निर्वाह कर रही थी। बरसात के मौसम में पानी बरसने पर मकान से पानी टपकने लगता था, तो रात भर बैठकर रात बीतानी होती थी। तब यही सपना होता था कि काश हमारे पास भी हमारा अपना पक्का मकान हो। उन्ही दिनों जानकारी प्राप्त हुई कि हमारे देश के यशस्वी मा0 प्रधानमन्त्री जी एवं प्रदेश के मा0 मुख्यमन्त्री जी द्वारा प्रधानमन्त्री आवास योजना (शहरी) का शुभारम्भ किया गया है, तो मानो खुशी का ठिकाना ही नही रहा। डूडा कार्यालय में मेरे द्वारा आवास हेतु आवेदन दिया गया। स्वीकृति उपरान्त प्रथम किश्त व द्वितीय तथा तृतीय किश्त की धनराशि हमारे खाते में प्राप्त हुई। मुझे बहुत अच्छा महसूस हुआ। हमारा आवास बनकर तैयार हो गया है। परिवार सहित अब उस मकान में खुशहाली के साथ अपना जीवन गुजार रहे है। इसके लिस हम मा0 प्रधानमन्त्री जी को एवं प्रदेश के मा0 मुख्यमन्त्री जी को तहेदिल से अभिनन्दन करती हूॅ।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More