देहरादून: प्रगति मैदान नई दिल्ली में 14 से 27 नवम्बर तक भारत अंतराष्ट्रीय मेला का आयोजन किया जायेगा। इस वर्ष की थीम ’मेक इन इंडिया’ के अनुरूप राज्य के विभिन्न विभाग प्रस्तुतीकरण करेंगे। इस बारे में गुरूवार को सचिवालय में आयोजित बैठक में मुख्य सचिव राकेश शर्मा ने निर्देश कि मेले में उत्तराखण्ड की संस्कृति, पर्यटन, शिक्षा, ऊर्जा, वानिकी और पूंजी निवेश की संभावनाओं का प्रदर्शन किया जाय।
मुख्य सचिव ने कहा कि उत्तराखण्ड में जल विद्युत उत्पादन, पर्यटन और लघु, मध्यम तथा भारी उद्योग में अपार संभावनाओं पर फोकस किया जाय। शिक्षा के हब के रूप में राज्य की शोकेसिंग की जाय। यहां के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों का प्रदर्शन किया जाय। यहां के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों, विश्वविद्यालयों, राष्ट्रीय संस्थानों का प्रदर्शन किया जाय। उन्होंने कहा कि ’स्किल इंडिया’ के तहत स्किलिंग उत्तराखण्ड का भी प्रस्तुतीकरण किया जाय। इसके साथ ही राज्य के शिल्प, हथकरघा, व्यंजन, लोकनृत्य सहित अन्य विशिष्ट पहचान का प्रदर्शन किया जाय।
बैठक में बताया गया कि प्रगति मैदान में उत्तराखण्ड पवेलियन में 905 वर्गमीटर बेयर स्पेस और 400 वर्ग ओपन स्पेस दिया गया है। थीम के अनुसार पवेलियन की साज-सज्जा की जायेगी। इस मेले में 24 नवम्बर को उत्तराखण्ड दिवस प्रस्तावित है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री हरीश रावत की उपस्थिति में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। आपदा प्रभावित जनपदों के शिल्पियों, बुनकरों, उद्यमियों आदि को पवेलियन में निःशुल्क स्टाल उपलब्ध कराया जायेगा। उद्योग विभाग द्वारा औद्योगिक मेले, प्रदर्शिनी, गोष्ठी, सेमीनार आदि का आयोजन किया जायेगा।