केंद्रीय कोयला, खान और संसदीय कार्य मंत्री श्री प्रल्हाद जोशी ने वित्तीय वर्ष 2021-22 के दौरान रिकॉर्ड कोयला उत्पादन और प्रेषण पर प्रसन्नता व्यक्त की है। श्री जोशी ने एक ट्वीट में देश के कोयला क्षेत्र को खोलने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद दिया, जिसके चलते यह उपलब्धि प्राप्त हुई है। इसके अलावा श्री प्रल्हाद जोशी ने देश की सभी कोयला कंपनियों की सराहना की और उनसे भारत की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करते रहने का आह्वाहन किया।
वित्तीय वर्ष 2021-22 के दौरान भारत के कोयला क्षेत्र ने 8.55 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ पिछले साल की 716 मिलियन टन (एमटी) की तुलना में 777.23 मिलियन टन का रिकॉर्ड उत्पादन किया। वहीं, 2020-21 में 690.71 मिलियन टन की तुलना में वित्तीय वर्ष 2021-22 के दौरान कोयला प्रेषण 18.43 फीसदी बढ़कर 818.04 मिलियन टन हो गया है।
हालिया वर्षों में कोयला मंत्रालय ने कई सुधारों और अभिनव उपायों की एक श्रृंखला शुरु की थी, जिसने इस रिकॉर्ड उपलब्धि की राह तैयार की है। कोविड महामारी के कारण उत्पन्न बाधाएं, अंतर्राष्ट्रीय कोयले की कीमत बहुत अधिक बढ़ने के कारण आयात में कमी और कोयले की तेजी से बढ़ती घरेलू मांग ने मौजूदा उपलब्धि को और अधिक उल्लेखनीय बना दिया है।