लखनऊ: सर्वजन हिताय साहित्यिक समिति की ओर से हिंदी संस्थान में आयोजित सारस्वत सम्मान समारोह में दिल्ली की प्रसिद्ध कवयित्री प्रमिला भारती को संस्था के सर्वोच्च सम्मान से नवाजा गया। समारोह की मुख्य अतिथि विद्याबिंदु सिंह और अध्यक्ष प्रसिद्ध साहित्यकार डा. राम बहादुर मिश्र ने उनको ‘महादेवी वर्मा स्मृति करुणा कोकिल सम्मान’ देकर सम्मानित किया गया। पुरस्कार के साथ 2500 रुपये की नगद धनराशि, अंगवस्त्र व स्मृति चिह्न प्रदान किया गया।
इसके अलावा समारोह में शहर की रचनाकार आभा मिश्रा को विद्यावती निगम स्मृति सम्मान, शाहजहांपुर के सुरेश पाठक व इलाहाबाद के गीतकार प्रद्युम्न नाथ तिवारी ‘करुणेश’ को अम्बिका प्रसाद गुप्त स्मृति सम्मान से सम्मानित किया गया। इनको भी 2500 रुपये नगद धनराशि, स्मृति चिह्न, अंगवस्त्र व प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया गया। इस मौके पर श्रावस्ती के युवा हस्ताक्षर देवकीनंदन मिश्र ‘देव्यन’ को संस्था के संस्थापक व संयोजक राजेंद्र शुक्ल राज के पिता की स्मृति में पंडित रामगुलाम मिश्र स्मृति साहित्य भविष्यत् मंगलकामना अलंकरण से सम्मानित किया गया। पुरस्कार के रूप में एक हजार रुपये नगर, प्रशस्ति-पत्र व स्मृति चिह्न प्रदान किया गया।
समारोह को संबोधित करते हुए हिंदी संस्थान की पूर्व संयुक्त निदेशक डॉ. विद्याबिंदु सिंह ने कहा कि समाज का कोई वर्ग साहित्यकारों का सम्मान करे तो यह एक सामान्य बात है। लेकिन जब सक्रिय सृजनधर्मी अपने समानधर्मा रचनाकारों का सम्मान करें तो इसकी महत्ता और बढ़ जाती है।
उन्होंने संस्था की ओर से किए जा रहे कार्यों की भी सराहना की। समारोह में डा. आनंद त्रिपाठी, ज्ञानेंद्र दत्त शुक्ल, जगमोहन नाथ कपूर सरस, शरद मिश्र सिंधु, संजय मिश्र रजोल, कृष्ण प्रताप सिंह सुमन समेत तमाम साहित्यकार मौजूद रहे।