नई दिल्ली: राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने आज राष्ट्रपति भवन में यूसी बर्कले-हास स्कूल ऑफ बिजनेस की ओर से ‘सार्वजनिक नवाचार में उत्कृष्ट वैश्विक मार्गदर्शन’ के
लिए गारवुड पुरस्कार प्राप्त किया। गारवुड सेंटर फॉर कॉरपोरेट इनोवेशन के कार्यकारी निदेशक प्रो.सोलोमन डारविन ने राष्ट्रपति को यह पुरस्कार प्रदान किया।
विश्व के सर्वाधिक प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों में से एक कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय, बर्कले ने एक महत्वपूर्ण और प्रभावशाली तरीके से सार्वलौकिक नवाचार को प्रोत्साहन और सहायता देने वाले व्यक्ति के उत्कृष्ट कार्यो के लिए गारवुड पुरस्कार की स्थापना की है। यह पुरस्कार राष्ट्रपति को नवाचार के क्षेत्र में महत्वपूर्ण रूप से राष्ट्रपति भवन में समावेशी नवाचारों पर प्रथम अंतर्राष्ट्रीय गोलमेज सम्मेलन में वैश्विक नवीन अविष्कारकों के संयोजन और मेजबानी के लिए पहल करने, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय रूप से जमीनी स्तर पर अभिनवों के संवर्द्धन के लिए तकनीकी, वित्तीय और शैक्षिक क्षेत्रों के वैश्विक प्रमुखों को एक साथ जोड़ने के लिए राष्ट्रपति भवन में प्रथम नवाचार उत्सव का संयोजन करने, प्रारंभिक स्तर से अभिनव की भावना को प्रोत्साहन देने के लिए प्रथम ‘इन-रेजीडेंस’ कार्यक्रम का शुभारंभ करने, उच्चतर शिक्षण संस्थानों और जमीनी स्तर पर नवाचार के लिए कार्य कर रहे अविष्कारकों के बीच समन्वय के लिए एक नवाचार समूह की स्थापना के लिए उच्चतर शिक्षा संस्थान के प्रमुखों से अपील करना, राष्ट्रीय कार्यक्रमों के माध्यम में वित्तीय समावेशन के लिए अभिनव समाधान की दिशा में सार्थक प्रयास और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आर्थिक सफलता को प्रोत्साहन एवं नवाचार, अनुसंधान एवं विकास एवं वैज्ञानिक अनुसंधानों के अंतरमहाद्वीपीय माध्यम को बढ़ावा देने के लिए शिक्षाविदों, उदयमियों और अनुसंधानकर्त्ताओं के लिए एक मंच प्रदान करने जैसे उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रदान किया गया है।
अपने संबोधन में, राष्ट्रपति ने कहा कि सार्वलौकिक नवाचार भविष्य का एक मार्ग है क्योंकि यह एक संगठन में आंतरिक और बाह्य दोनों ही तरह के सभी स्रोतों से ज्ञान के प्रवाह को ग्रहण करता है। सार्वलौकिक नवाचार उन सरकारी संस्थाओं के लिए सबसे आवश्यक है जो नागरिकों की सेवा के कार्य में संलग्न हैं। उन्होंने कहा कि गोपनीयता से समझौता किए बिना सार्वजनिक क्षेत्र आंकड़े रखना पारदर्शिता और नवाचार को बढ़ावा देता है और नागरिकों की समस्याओं का समाधान कुशलतापूर्वक एवं प्रभावी ढंग से करने के लिए नए मार्ग प्रशस्त करता है।
राष्ट्रपति ने कहा कि नवाचार वृद्धि और विकास का एक महत्वपूर्ण संचालक है। सार्वलौकिक नवाचार अगले स्तर से प्रेरणा लेता है और सभी के लिए पहुँच के पारिस्थितिकी तंत्र और समान अवसरों का निर्माण करता है। सार्वलौकिक नवाचार वैश्विक समाजिक परिदृश्य में परिवर्तन लाने की क्षमता रखता है और अधिक निष्पक्ष एवं न्याय पूर्ण विश्व के लक्ष्य को प्राप्त करने में सहायता प्रदान करता है।