देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मंगलवार को देहरादून में स्कूली छात्र प्रत्युष जोशी की दुर्घटना में हुई मृत्यु को बहुत दुखद बताते
हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की है।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने जिलाधिकारी रविनाथ रमन को निर्देशित किया है कि सड़कों व गलियों में बिजली, केबल आदि के तार बिखरे हुए न पड़े हों। साथ ही, बजरी, रोड़ी, पत्थर आदि निर्माण सामग्री भी न पड़ी हो। यदि किसी विभाग द्वारा ऐसी सामग्री सड़क पर छोड़ दी गई है तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाए।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने अभिभावकों से भी अपील की है कि वे अपने नाबालिग बच्चों को वाहन न दें। मुख्यमंत्री श्री रावत ने एस.एस.पी. को भी निर्देशित किया है कि यातायात जागरूकता के लिए सघन अभियान चलाया जाए एवं नाबालिग स्कूली छात्रों के वाहन चलाते पाए जाने पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।