लखनऊः ‘प्रवासी भारतीय दिवस -2019’ में प्रतिभाग करने वाले प्रवासियों के संगम नगरी इलाहाबाद में ‘कुम्भ मेला भ्रमण कार्यक्रम’ के आयोजन हेतु शासन द्वारा कार्यकारी समिति का गठन कर दिया गया है। शासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार अपर मुख्य सचिव एन.आर.आई.-सह अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त श्री अनूप चंद्र पांडेय की अध्यक्षता में गठित इस समिति में २० सदस्य नामित हैं।
समिति में उत्तर प्रदेश से मुख्यमंत्री कार्यालय, पर्यटन विभाग ,सूचना विभाग, गृह विभाग, परिवहन विभाग, नगर विकास विभाग, वित्त विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिवों, संस्कृति विभाग और प्रोटोकॉल के सचिवों, वाराणसी मंडल -वाराणसी तथा इलाहाबाद मंडल-इलाहाबाद के मंडलायुक्तों, वाराणसी और इलाहाबाद के जिलाधिकारियों, अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी, अपर पुलिस महानिदेशक यातायात लखनऊ, क्षेत्रीय प्रबंधक आई. आर. सी. टी. सी. लखनऊ, मंडल रेल प्रबंधक -वाराणसी, क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी -लखनऊ, नगर आयुक्त-नगर निगम वाराणसी सहित ई. डी. कोच भारत सरकार नई दिल्ली को सदस्य तथा विशेष सचिव एन.आर.आई. को सदस्य संयोजक नामित किया गया है।
ज्ञातव्य हो कि ‘प्रवासी भारतीय दिवस – 2019’ का आयोजन 21-23 जनवरी 2019 को वाराणसी में होगा, जिसमें आये प्रवासियों को 24-25 जनवरी 2019 को प्रयागराज इलाहबाद में कुम्भ मेला भ्रमण कराया जाएगा।