वाराणसी: अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के फायर ब्रांड हिंदू नेता डा. प्रवीण भाई तोगडि़या ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। कहा कि देश का नारा है संसद में राम मंदिर का कानून नहीं तो अब हिंदुओं का वोट नहीं। ये सरकार अगर प्रमाणिक होते तो साढ़े चार साल पहले सत्ता में आए।
तभी संसद में कानून बना देते तो अब तक अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बन गया होता। उनको मंदिर बनाना ही नहीं था, इच्छा ही नहीं थी। मंदिर के नाम पर वोट प्राप्त करके हिंदुओं के साथ 15 लाख जैसा चुनावी जुमला किया है।
मंगलवार को बाबतपुर एयरपोर्ट से मिर्जापुर जाते समय तोगडि़या ने पत्रकारों से कहा कि देश आजाद हुआ तो तीन वर्षों में सरदार वल्लभ भाई पटेल ने सोमनाथ का मंदिर बनाना शुरू कर दिया था। सरदार पटेल के नाम पर वायदा किया था कि सरदार की भांति राम मंदिर बना देंगे। सरदार का नाम ले रहे है लेकिन काम नहीं कर रहे हैं। कल सरदार की प्रतिमा लगाने जा रहे हैं।
राम मंदिर बनाने का काम सरदार जैसा नहीं किया। अयोध्या से दिल्ली तक भाजपा शासन है, फिर भी हिंदुओं से किया वादा उसे पूरा नहीं किया। डुमराव बाग स्थित सुमेरू पीठ में सुबह 10 बजे तोगडि़या की प्रेसवार्ता थी लेकिन 11:30 बजे पत्रकारों को बताया गया कि विमान लेट होने के कारण तोगडि़या का बनारस में आयोजित प्रेसवार्ता रद कर दिया है। वे बाबतपुर एयरपोर्ट से सीधे मिर्जापुर जाएंगे वहां कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद लखनऊ रवाना हो जाएंगे। साभार अमर उजाला