16.9 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

प्रधानमंत्रीे द्वारा एकीकृत विघुत विकास परियोजना का शुभारंम्भ

उत्तर प्रदेश
वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज यहां वाराणसी मे विघुत मंत्रालय की महत्वांकाक्षी आईपीडीएस योजना के साथ ही वाराणसी के लिए ट्रोमा सेंटर,रिंग रोड,वाराणसी से बाबतपुर तक के मार्ग का उच्चीकरण,रामनगर में यात्री आरक्षण सेवा केन्द्र, शहर में दो नये विद्युत सबस्टेशन चैक और कज्जकपुरा सहित सात योजनाओं का लोकापर्ण कर काशी को समर्पित किया।

    इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम काशी की धरती पर हो रहा है जिसने सैकडों वर्षों तक विश्व को अपने ज्ञान से संवारा है और आज यह नगरी ऊर्जा प्रदान करने के क्षेत्र में पूरे देश का नेत्त्व करने जा रही है। आईपीडीएस योजना के तहत देश भर में 45,000 करोड की धनराशि से विद्युतीकरण के क्षेत्र  में एक नयी क्रांन्ति का आगाज हो रहा है।उन्होंने कहा कि सन् 2022 में जब हम देश की आजादी की 75 वी वर्षगांठ अमृत महोत्सव के रूप में मनायेगें तो हमारी कोशिश होगी कि पूरे देश में 24 घण्टें,365 दिन बिजली मिल सके,गरीब से गरीब के घर तक 24 घंटे बिजली मिले यही मेरी अभिलाषा है। वाराणसी के गंगा घाटों से शहर भर में एलईडी लाइट लगाने का जो अभियान शुरू हुआ है वो काशी को प्रकाश देने के साथ ही ऊर्जा की बचत भी करायेगा,काशी के माध्यम से मेरा पूरे देश के लोगों से आहवान है कि वो ज्यादा से ज्यादा एलईडी लाइट का प्रयोग करे और देश में ऊर्जा बचत में अपना महत्वपूर्ण योगदान करे।
    प्रधानमंत्री ने कहा कि बाबतपुर हवाई अड्डे से वाराणसी तक के मार्ग को चैडा कर उसका उन्नयन किया जायेगा। इसके साथ ही साथ वाराणसी से लगने वाले सभी सडकों के मरम्मत एंव उच्चीकरण के लिए 11,000 करोड रूपए की व्यवस्था की जा रही है। उन्होने कहा कि बीएचयू के ट्रोमा सेंटर से गंभीर दुर्घटनाओं से प्रभावित व्यक्तियों को बेहतर इलाज मिल सकेगा।     प्रधानमंत्री ने कहा कि अब तक सार्वजनिक क्षेत्र और निजी क्षेत्र को ही विकास का धुरी माना जाता था अब इसक साथ ही व्यक्तिगत क्षेत्र को स्ेिकल इंडिया के माध्यम से विकास की महत्वपूर्ण बनाया जायेगा जिससे देश के विकास में 35 वर्ष से कम आयु के 65 प्रतिशत युवा देश के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकेगे। प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत देश के वंचित वर्ग के लोगों को वित्तीय समावेशन के दायरे में लाया गया है जहां वे बचत के साथ-साथ जीवन बीमा भी पा रहे है वही मुद्रा बैंक के माध्यम से ऐसे लोगों को ऋण दिया जा रहा है जो कि लघु उद्योगों की स्थापना के माध्यम से अपने साथ-साथ और भी लोगों को रोजगार देकर देश की तरक्की में अपना योगदान दे रहे है। प्रधानमंत्री ने  उत्तर  प्रदेश के शिक्षामित्रों से आग्रह किया है कि उनके मामले पर मेरा ध्यान है,वे कोई आत्मघाती कदम न उठाये जिससे कि उन्हंे हानि हो।अदालत के फैसले के अध्ययन के बाद वे उनकी समस्या के समाधान के लिए उत्तर प्रदेश सरकार से बात करेगे।
    इससे पूर्व पीयूष गोयल,केन्द्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री ने कहा कि आईपीडीएस देश में विद्युतीकरण के सुधार  हेतु योजना है जिसका शुुभारम्भ काशी की इस पावन धरती से हो रहा है। इस योजना की शुरूआत से देश की विघुत वितरण व्यवस्था में व्यापक सुधार आयेगा।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More