अपने सेंशन ऑफ ह्यूमर के लिए जानी जाने वाली एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा अक्सर सोशल मीडिया पर अपने आगामी प्रोजेक्टों से जुड़े अपडेट साझा करती रहती हैं।
इन दिनों वो अपनी फिल्म चकड़ा एक्सप्रेस को लेकर काफी चर्चा में हैं। अब उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो प्रैक्टिस करती हुई नजर आ रही हैं।
सीखे गेंदबाजी और बल्लेबाजी के गुर
इस वीडियो को अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर शनिवार को साझा किया था। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस नेट प्रैक्टिस के दौरान गेंदबाजी और बल्लेबाजी के गुर सीख रही हैं। साथ ही एक्ट्रेस तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी की तरह गिरीप बनाते हुए एक गेंदबाजी की तरह एक्शन करती हुई दिख रही हैं।
फिल्म को लेकर तेज हुई तैयारियां
वहीं, वो एक तेज गेंदबाज के लिए मजबूत शरीर के फिजिकल एक्सरसाइज करती हुई भी दिख रही हैं। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर उन्होंने लिखा, जैसे-जैसे हम शूटिंग की उल्टी गिनती कर रहे हैं, चकड़ा एक्सप्रेस की तैयारी कठिन और तेज होती जा रही है।