बागेश्वर: बागेश्वर में आगामी 13 जनवरी से शुरू होने वाले उत्तरायणी मेले की तैयारियों को नगर पालिका व मेला समिति अन्तिम रूप दे रही है. इस ऐतिहासिक मेले का आयोजन बागनाथ मंदिर के समीप सरयू गोमती तट पर होता है, जिसमें बड़ी संख्या में लोग दूर-दूर से पहुंचते हैं.
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर लगी आचार संहिता का असर इस मेले के आयोजन में भी देखने को मिल सकता है. इस मेले के प्रमुख सांस्कृतिक मंच से किसी भी रूप में राजनीतिक गतिविधियां नहीं होगी.
नगर पालिका अध्यक्ष गीता रावल का कहना है कि मेले का आयोजन मेला समिति, जिला प्रशासन के सहयोग से करेगी. इस मेले के दौरान लगने वाले राजनीतिक मंच जो सरयू तट पर लगते हैं. इस मेले की विशेषता है, वे लगेंगे और मेले के दौरान लगने वाली दुकानों के लिये स्थान चयन हो चुके हैं. इसके आलावा मेले के दौरान आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रूपरेखा भी तय हो चुकी है.
कविन्द्र पयाल
ब्यरो चीफ उत्तराखण्ड