लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने प्रदेश में बी0एस0एल0-4 स्तर के एडवांस सेन्टर फाॅर वायरस रिसर्च एण्ड थेराप्यूटिक्स स्थापित किये जाने हेतु ठोस कार्य योजना प्रस्तुत किये जाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने इस सम्बन्ध में मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव प्राविधिक शिक्षा तथा अपर मुख्य सचिव वित्त को प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अधिकारीगण सी0एस0आई0आर0-सेन्ट्रल ड्रग रिसर्च इंस्टीट्यूट, किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ तथा डाॅ0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ के साथ इस सम्बन्ध में विचार-विमर्श करते हुए शीघ्र कार्यवाही करें।
मुख्यमंत्री जी ने यह निर्देश आज यहां अपने सरकारी आवास पर प्रदेश में एडवांस सेन्टर फाॅर वायरस रिसर्च एण्ड थेराप्यूटिक्स स्थापित किये जाने के सम्बन्ध में दिये गये प्रस्तुतिकरण के अवसर पर दिये। यह प्रस्तुतिकरण सी0एस0आई0आर0-सी0डी0आर0आई0, के0जी0एम0यू0 लखनऊ तथा ए0के0टी0यू0 लखनऊ द्वारा दिया गया।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि कोविड-19, जे0ई0, डेंगू सहित अन्य वायरस के दृष्टिगत प्रदेश को वायरस के सम्बन्ध में एक उन्नत व उत्कृष्ट शोध संस्थान की आवश्यकता है। वायरस और इससे प्रसारित संक्रमण पूरी दुनिया के समक्ष हमेशा एक चुनौती रहा है। कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी इसका एक उदाहरण है। इसी प्रकार जे0ई0, डेंगू एवं अन्य वायरल जनित रोग भी हैं।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि वर्तमान समय और भविष्य के दृष्टिगत प्रदेश मंे वायरस के सम्बन्ध में एक उन्नत एवं उत्कृष्ट स्तर के शोध संस्थान की स्थापना किये जाने की कार्यवाही शीघ्रता से की जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में के0जी0एम0यू0 और सी0डी0आर0आई0 जैसे उत्कृष्ट संस्थान मौजूद हैं, जो इस दिशा में बेहतर कार्य कर सकते हैं। इसी प्रकार ए0के0टी0यू0, कम्प्यूटर और आर्टिफिशियल इन्टेलिजेन्स के क्षेत्र में अपनी सेवाएं प्रदान कर सकता है।
इस अवसर पर कुलपति के0जी0एम0यू0 प्रो0 एम0एल0बी0 भट्ट, निदेशक सी0डी0आर0आई0 प्रो0 तपस कुण्डू, कुलपति ए0के0टी0यू0 श्री विनय कुमार पाठक ने प्रदेश में बी0एस0एल0-4 स्तर के वायरस शोध संस्थान की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि उनके संस्थान इस दिशा मंे आवश्यक सहयोग प्रदान करंेगे। उन्होंने अपने-अपने संस्थानों में वायरस शोध सम्बन्धी गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी।
प्रस्तुतिकरण के दौरान मुख्य सचिव श्री आर0के0 तिवारी, अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना श्री अवनीश कुमार अवस्थी, अपर मुख्य सचिव वित्त श्री संजीव मित्तल, अपर मुख्य सचिव प्राविधिक शिक्षा श्रीमती एस0 राधा चैहान, सचिव मुख्यमंत्री श्री आलोक कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।