नई दिल्ली: अल्पसंख्यक मामले मंत्रालय अपने मंत्रालय की पिछले दो वर्षों की उपलब्धियों पर प्रकाश डालने के लिए नई दिल्ली के विज्ञान भवन में 28 मई, 2016 को एक कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है। केन्द्रीय अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री डॉ. नजमा हेपतुल्ला इस कार्यक्रम का शुभारंभ अपने संबोधन से करेंगी। मंत्री महोदया के भाषण के बाद कार्यक्रम के विषय पर एक फिल्म की भी प्रस्तुति की जाएगी।
शिल्पियों के कार्य और हस्त कौशल को प्रदर्शित करने वाली एक चित्र प्रदर्शनी का भी आयोजन विज्ञान भवन की दीर्घा में किया जाएगा। विभिन्न योजनाओं को विभिन्न वर्गों में प्रदर्शित किया जाएगा। कार्यक्रम में निर्धारित अन्य गतिविधियों में समझौते ज्ञापन पत्रों पर हस्ताक्षर, पुस्तक विमोचन और पोर्टल एवं वेब आधारित निगरानी प्रणाली का शुभारंभ भी शामिल है। सभी योजनाओं के अंतर्गत सफलता की गाथाओं के लिए पुरस्कार भी प्रदान किये जाएंगे। योजनाओं की सहायता से विभिन्न क्षेत्रों में सफल उम्मीदवार उपस्थित जन समूह के साथ अपनी सफल गाथा को साझा कर सकते हैं। मंत्रालय की योजनाओं की मदद और उम्मीदवारों की दृढ़ इच्छा शक्ति से हाल ही में यूपीएससी के भारतीय सिविल सेवा परीक्षा के घोषित परिणामों में पांच उम्मीदवारों ने सफलता प्राप्त की। दूसरों को प्रेरित करने के लिए वे अपनी इस सफलता के अनुभव और यात्रा को साझा कर सकते हैं।
इस कार्यक्रम में संसद सदस्य, विधानसभाओं के राजनयिक सदस्य, प्रधानमंत्री के 15 सूत्री कार्यक्रम को कार्यान्वित करने वाले मंत्रालयों के वरिष्ठ अधिकारी, मंत्रालय की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी और अन्य हितधारक भाग लेंगे।
3 comments