देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने प्रदेश के सेवारत एवं पूर्व सैनिको की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिये सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि हमारे पूर्व सैनिक जिम्मेदार नागरिक है। उनकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से हो यह सुनिश्चित किया जायेगा। उन्होने कहा कि उपनल के माध्यम से पूर्व सैनिको के साथ ही उनके आश्रितों को भी रोजगार उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये गये है। उन्होंने गार्ड ड्यूटी पर तैनात पूर्व सैनिको को कुशल गार्ड का दर्जा दिये जाने तथा सीएसडी कैन्टीन के माध्यम से उपलब्ध करायी जाने वाली शराब पर टैक्स कम करने सम्बंधी समस्याओ के निदान का आश्वासन दिया।
बीजापुर अतिथि गृह में पी0बी0ओ0आर0 पूर्व सैनिक वेलफेयर एशोसियेशन के केन्द्रीय अध्यक्ष पी0टी0आर शमशेर सिंह बिष्ट के नेतृत्व में एशोशियेशन के प्रतिनिधियों तथा महिला प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि हमारा समाज कर्मशील व संस्कारवान बना रहे इससे हमारे पूर्व सैनिको व महिला प्रकोष्ठ की सदस्यो का बड़ा योगदान है। उन्होंने कहा कि सेवारत व पूर्व सैनिको के परिवारो की समस्या का समाधान प्राथमिकता से किया जायेगा। इस अवसर पर एशोसियेशन के सदस्यों ने मुख्यमंत्री श्री रावत द्वारा पूर्व सैनिको की समास्याओं के समाधान के लिये किये गये प्रयासो के प्रति उनका आभार व्यक्त किया तथा उन्हे सम्मानित भी किया।
इस अवसर पर संगठन के महासचिव ओ0 कैप्टन आर.डी.शाही, महानगर प्रभारी ओ0 कैप्टन रमेश रावत, कोषाध्यक्ष हवलदार के0बी0गुरूंग, महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्षा राजकुमारी थापा, प्रदेश उपाध्यक्षा कमला गुरूंग, शोभा तंमाग, प्रदेश महासचिव ममता थापा आदि उपस्थित थे।
2 comments