देहरादून: मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राष्ट्रीय एकता के प्रतीक ख़्वाजा ग़रीब नवाज़ के उर्स के लिए सद्भावना चादर भेंट की है।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने इस अवसर पर कहा कि हमारा देश सदियों से वसुधैव कुटुम्बकम एवं सर्वधर्म समभाव का प्रतीक रहा है और यहां की मिली जुली संस्कृति व अनेकता में एकता की विश्व भर में पहचान रही है ।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने प्रसिद्ध सूफी संत ख़्वाजा गरीब नवाज के 808 वे उर्स में अजमेर के लिए सदभावना चादर रवाना करते हुए कहा कि हमारे देश के सूफी संतों ने मानव कल्याण ,और सदभावना का संदेश दिया है। उन्होंने देश व प्रदेश में अमन,भाईचारा, सुख समृद्धि,तथा विकास की कामना करते हुए चादर रवाना की।
ये सद्भावना चादर प्रतिवर्ष प्रदेश की जनता की ओर से मुख्यमंत्री द्वारा भेजी जाती है, जिसको उर्स कमेटी पिरान कलियर के संयोजक प्रसिद्ध शायर अफ़ज़ल मंगलोरी अजमेर लेकर जाते हैँ ।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के सलाहकार डॉ नरेंद्र सिंह, सचिव श्री अमित नेगी,, ओ. एस. डी. श्री धीरेन्द्र पंवार तथा शायर अफ़ज़ल मंगलोरी आदि मौजूद रहे।