लखनऊ: लखनऊ के गोमती नगर स्थित हरा-भरा विशाल जनेश्वर मिश्र पार्क। अवध की ढलती हुई खूबसूरत शाम।
अस्ताचल की ओर जाता हुआ सूरज। हाॅट एयर बैलून। संगीत की स्वर लहरियां। इन सबके बीच ‘उत्तर प्रदेश पर्यटन दिवस’ समारोह और मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने दुर्लभ फोटो प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन किया। फोटो प्रर्दशनी का आयोजन लखनऊ सोसाइटी द्वारा पर्यटन विभाग के सहयोग से किया गया। इस फोटो प्रदर्शनी में लखनऊ की ऐतिहासिक व सांस्कृतिक विरासत संजोए हुई इमारतों की नुमाइश की गई है। ये ऐतिहासिक धरोहरें अपनी वास्तु और निर्माण कला को दर्शाती हैं।
इस फोटो प्रदर्शनी के उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री इस मौके पर मौजूद विशाल जन समुदाय से रूबरू हुए और उनका अभिवादन स्वीकार किया। फिर उनके कदम बढ़ चले हाॅट एयर बैलून की तरफ। उन्होंने हाॅट एयर बैलून की कार्य प्रणाली को समझा और उसमें सवार होकर सैर का आनन्द उठाया। कुछ देर तक मुख्यमंत्री ‘उ0प्र0 पर्यटन दिवस’ समारोह में रुके और उन्होंने गायिका सुश्री शिल्पा राव की गायन प्रस्तुति का भी लुत्फ उठाया।
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा कि पर्यटन को बढ़ाने और आम जनता को पर्यटन के लिए प्रेरित करने जैसी तमाम बातों पर फोकस करने के लिए प्रदेश सरकार ने 14 फरवरी को ‘पर्यटन दिवस’ आयोजित करने का फैसला लिया है। इसकी शुरुआत लखनऊ से की गई है। उन्होंने कहा कि समाजवादी सरकार के प्रयासों से प्रदेश में पर्यटन गतिविधियां तेजी से बढ़ी हैं और देश-विदेश के आने वाले पर्यटकों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। उन्होंने कहा कि पर्यटकों की संख्या में बढ़ोत्तरी होने से प्रदेश की आर्थिक उन्नति होगी और लोगों को रोजगार के अधिक अवसर भी प्राप्त होंगे।