लखनऊ: सभी कर्मचारी मनोयोग से कार्य करें। हमें आगे बढ़ने के लिए लगन से कार्य करना चाहिए जिससे विभाग की स्थिति में क्रान्तिकारी बदलाव आ सके। यह विचार प्रदेश के हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग
मंत्री श्री महबूब अली ने आज योजना भवन स्थिति सभागार में हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग की समीक्षा बैठक में व्यक्त किये। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अच्छा कार्य करें व प्रचार-प्रसार में तेजी लायें। उन्होंने कहा कि उपभोग प्रमाण-पत्र समय से दिये जायं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे 2016-17 की कार्य योजना बनायें तथा 15 फरवरी,2016 तक विभागीय कार्य पूर्ण कर लें।
हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि बुनकर क्रेडिट कार्ड बनवाने में आ रही कठिनाइयों को दूर करें। उन्होंने राष्ट्रीय हथकरघा विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत हथकरघा विकास योजना के तहत जनपदवार प्रस्ताव बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होंने महात्मा गांधी बुनकर बीमा योजना का लाभ अधिक से अधिक बुनकरों को प्राप्त करने के निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस बीमा का लाभ 15 दिन के अन्दर बुनकरों के आश्रितों को मिल जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जनेश्वर मिश्र राज्य हथकरघा पुरस्कार योजना का लाभ अधिक से अधिक बुनकरों को प्रदान किया जाय। उन्होंने पावरलूम बुनकरों को 24 घंटे विद्युत आपूर्ति सुलभ कराने के लिए इन्डीपेन्डेन्ट फीडर की स्थापना में और तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने उत्तर प्रदेश वस्त्र उद्योग नीति-2014 के अंतर्गत पूंजीगत ब्याज उपादान योजना तथा मेगा परियोजना में सुधार लाने के निर्देश दिए। उन्होंने यूपिका की टेªडिंग कम होने पर चिन्ता व्यक्त की तथा इसे बढ़ाने के निर्देश अधिकारियों को दिये।
प्रमुख सचिव, श्री अरूण कुमार सिन्हा ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे स्मार्टफोन तथा व्हाट्सअप ग्रुप बनाकर सूचनाओं का आदान-प्रदान कर हथकरघा उद्योग को अधिक गति प्रदान कर सकते हैं।
6 comments