नई दिल्ली: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को देशवासियों को रामनवमी की बधाई दी है. राष्ट्रपति ने ट्वीट संदेश में कहा है, ‘रामनवमी पर सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. भगवान राम का जीवन स्वयं में एक संदेश है और हमें मन, विचार और कर्म से श्रेष्ठ बनने की प्रेरणा देता है. आइए, इस अवसर पर राष्ट्र-सेवा का और समाज में भाईचारे का वातावरण बनाने का संकल्प लें.’ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है, ‘रामनवमी के पावन पर्व पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. जय श्रीराम!’