नई दिल्ली: राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने थाईलैंड के महामहिम राजा भूमिबोल अदुल्यादेज के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
अपने ट्वीट में राष्ट्रपति ने कहा, “थाईलैंड के राजा भूमिबोल अदुल्यादेज के दुखद निधन पर गहरी संवेदना। भारत के लोग थाईलैंड के लोगों के दु: ख में भागीदार हैं”।