नई दिल्ली: राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद ने रक्षा बंधन की पूर्व संध्या पर दिए गए अपने संदेश में कहा है:- ‘ रक्षा बंधन के पावन अवसर पर, मैं भारत एवं विदेश में अपने सभी नागरिकों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।
रक्षा बंधन भाईयों और बहनों के बीच एक अनूठे संबंध का त्यौहार है। रक्षा बंधन भाईयों और बहनों के बीच प्रेम, स्नेह एवं आपसी विश्वास का प्रतीक है। ईश्वर करे, इस त्यौहार की भावना भ्रातृभाव को और शक्ति दे एवं हमें महिलाओं, विशेष रूप से लड़कियों की सुरक्षा एवं मर्यादा के प्रति सार्वभौमिक सम्मान द्वारा परिभाषित समाज में जीने के लिए प्रेरित करे।’