देहरादून: जिलाधिकारी रविनाथ रमन ने महामहिम राष्ट्रपति भारत का आगामी 18 व 19 मई 2015 को जनपद देहरादून में प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के दौरान शांति व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्थाओं के सम्पादन हेतु नियुक्त किये गये अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देश दिये कि जिस अधिकारी को जो दायित्व सौंपे गये है, वे उनका निर्वहन पूर्ण जिम्मेदारी से करें।
उन्होने समस्त कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिये कि महामहिम के भ्रमण कार्यक्रम तक समस्त शहर के भीतर किसी भी प्रकार का विभिन्न कार्यो हेतु सड़क/मार्गो के खुदाई का कार्य 19 मई तक पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा। यदि कोई सड़क एवं मार्ग के खुदाई का कार्य करता पाया जाता है तो उसके विरूद्ध तत्काल एफ.आई.आर दर्ज करने के निर्देश नगर मजिस्टेªट को दिये। उन्होने निर्देश दिये कि अधिकारियों की जिस स्थान पर ड्यूटी लगाई गयी है वे एक उस स्थल का भ्रमण कर लें। यदि किसी अधिकारी की कोई शंका हो तो उसे अपर जिलाधिकारी प्रशासन/वि0रा या नगर मजिस्ट्रेट के संज्ञान में लायें ताकि समय रहते उस पर उचित संज्ञान लिया जा सके।
बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि मुख्य नगर अधिकारी नितिन भदौरिया राजभवन देहरादून आडिटोरियम (प्रेक्षागृह) में आयोजित सम्पूर्ण कार्यक्रम के प्रभारी रहेंगे उनके सहयोग हेतु तहसीलदार विकासनगर प्रेम लाल उपस्थित रहेंगे। मुख्य विकास अधकारी आलोक कुमार पाण्डेय भ्रमण कार्यक्रम के दौरान विधानसभा में आयोजित समस्त कार्यक्रम के प्रभारी रहेगें। सचिव एम.ड.डी.ए प्रकाश चन्द्र दुम्का महामहिम राष्ट्रपति के जी.टी.सी हैलीपेड आगमन पर मुख्य सचिव के स्वागत-विदाई हेतु उपस्थित रहेगें तथा जी.टी.सी हेलीपेड से विधानसभा एवं विधानसभा से राजभवन तक रूट मजिस्टेªट के रूप में कार्य करेगें। अपर जिलाधिकारी (प्र0) झरना कमठान राजभवन में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की प्रभारी रहेंगी इसके साथ-साथ जी.टी.सी हेलीपेड पर महामहिम के स्वागत एवं विदाई हेतु सभी व्यवस्थाओं की प्रभारी रहेंगी। अपर जिलाधिकारी (वि/रा) प्रताप सिंह शाह जौलीग्रान्ट में महामहिम के आगमन एवं प्रस्थान के दौरान समस्त व्यवस्थाओं के प्रभारी रहेंगे। मुख्य चिकित्साधिकारी एस.पी अग्रवाल जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट एवं जी.टी.सी हेलीपेड पर आगमन एवं विदाई तक मेडिकल टीम एवं सम्पूर्ण चिकित्सा व्यवस्था रखना सुनिश्चित करेगें। उप जिलाधिकारी वन्दना महामहिम के जौलीग्रान्ट आगमन एवं प्रस्थान के दौरान सभी व्यवस्थाओं में सहयोग हेतु अपर जिलाधिकारी(वि/रा) के साथ जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट पर उपस्थित रहेंगी। उप जिलाधिकारी मसूरी रामजीशरण शर्मा राजभवन आडिटोरियम (प्रेक्षाग्रह) देहरादून में कानून व्यवस्था बनाये रखेगें। नगर मजिस्टेªट ललित नारायण मिश्र महामहिम के आगमन एवं प्रस्थान के दौरान प्रोटोकाॅल सम्बन्धी समस्त व्यवस्थाओं के प्रभारी रहेंगे तथा महामहिम के कार्यक्रम के दौरान होने वाले धरना-प्रदर्शन, ज्ञापन एवं जुलुसों इत्यादि हाने पर कानून व्यवस्था देखेंगे। उप जिलाधिकारी ऋषिकेश संतोष कुमार पाण्डेय महामहिम के जौलीग्रान्ट आगमन पर महामहिम माननीय राज्यपाल उत्तराखण्ड के स्वागत-विदाई हेतु उपस्थित रहेंगे तथा आकस्मिक स्थिति में जौलीग्रान्ट से राजभवन तक रूट मजिस्टेªट के रूप में कार्य करेगें। असिस्टेंट कलैक्टर (मुख्यालय) नारायण सिंह डांगी राजभवन कार्यक्रम के दौरान सैफ हाउस प्रभारी रहेंगे। विशेष भूमि अध्यप्ति अधिकारी मोहन सिंह बर्निया महामहिम के जी.टी.सी हेलीपेड पर आगमन एवं प्रस्थान तक सैफ हाउस के प्रभारी रहेंगे। उपायुक्त/जिला पूर्ति अधिकारी देहरादून महामहिम के जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट आगमन पर माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के स्वागत-विदाई हेतु उपस्थित रहेंगे। उप जिलाधिकारी चकराता अशोक कुमार पाण्डेय महामहिम के जी.टी.सी हेलीपेड पर आगमन पर माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के स्वागत-विदाई हेतु उपस्थित रहेंगे। महामहिम के राजभवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान खान-पान की व्यवस्था गढवाल मण्डल विकास निगम द्वारा सुनिश्चित करंेगे। प्रबन्धक बी.एस.एन.एल को कार्यक्रम के दौरान संचार व्यवस्था, उन्होने निर्देश दिये कि सम्भागीय परिवहन अधिकारी कार्यक्रम हेतु वाहन उपलब्ध कराना, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी नगर निगम को सफाई व्यवस्था, मुख्य अग्निशमन अधिकारी कार्यक्रम स्थल जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट, जी.टी.सी हेलीपेड पर फायर टेण्डर सहित अधिकारियों की तैनाती सुनिश्चित करने, मुख्य अभियन्ता उत्तराखण्ड पावर कार्पोशन लि0 एस.के जैन कार्यक्रम स्थल 24 घण्टे विद्युत आपूर्ति रखना सुनिश्चित करेंगे। उन्होने अधीक्षण अभियन्ता लो.नि.वि भ्रमण स्थल से सम्बन्धित मार्गो को दुरूस्त करने के निर्देश दिये।
बैठक में डी.आई.जी./वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पुष्पक ज्योति, मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी झरना कमठान एवं प्रताप सिंह शाह सहित समस्त उप जिलाधिकारियों सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।