नई दिल्ली: राष्ट्रपति श्री प्रणव मुखर्जी ने कल (18 जुलाई, 2015) पुरी, ओडिशा में भगवान जगन्ननाथ की नबकलेबर रथ यात्रा के दौरान हुई भगदड़ में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना प्रकट की है। ओडिशा के राज्यपाल डॉक्टर एस सी जमीर को भेजे अपने शोक संदेश में राष्ट्रपति ने कहा ”मुझे पुरी में भगवान जगन्ननाथ की नबकलेबर रथ यात्रा के दौरान भगदड़ जैसी स्थिति के बारे में जानकर दुख पहुंचा है जिसमें कुछ श्रद्धालुओं की मृत्यु हो गई और अन्य घायल हो गए। मैं राज्य सरकार और अन्य एजेंसियों से मृतकों के परिजनों को हर संभव सहायता तथा घायलों को चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराने की अपील करता हूं। मुझे विश्वास है कि राज्य सरकार और अन्य एजेंसियां कानून और व्यवस्था बनाए रखने के साथ-साथ रथ यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं की सुविधाओं और भगवान जगन्नाथ के दर्शन शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए आवश्यक कदम उठा रहे हैं।
कृपया मृतकों के परिजनों को मेरी हार्दिक संवेदनाओं से अवगत कराएं। मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”