नई दिल्ली: राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने आर्मी कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज, सिकंदराबाद में एमडीएस के छठे दीक्षांत समारोह
और बीडीएस के 11वें दीक्षांत समारोह को संबोधित किया।
इस अवसर पर बोलते हुए राष्ट्रपति महोदय ने कहा, जब तक नागरिक अच्छे स्वास्थ्य का आनंद नहीं लेते, उनकी उत्पादक क्षमता को पूरी तरह जाना नहीं जा सकता। गुणवत्तापूर्ण हेल्थकेयर इन्फ्रास्ट्रक्चर के साथ जनसंख्या की पर्याप्त कवरेज सुनिश्चित किया जाना महत्वपूर्ण है। हमारे देश में 300 से ज्यादा डेंटल कॉलेज हैं जहां से हर साल करीब 30 हजार डेंटिस्ट पास आउट होते हैं। लेकिन असल में ये संख्या अपर्याप्त है क्योंकि डेंटिस्ट और रोगियों के बीच का अनुपात कम है, खासतौर पर उपनगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में। वर्तमान में शहरी क्षेत्र में डेंटिस्ट और रोगियों के बीच का अनुपात पहले ही (1:8,000) कम है, जबकि ग्रामीण इलाकों में यह अनुपात और भी खराब है। यहां 50 हजार लोगों पर एक डेंटिस्ट है।
राष्ट्रपति ने कहा, इस संबंध में जागरुकता अभियान चलाना बेहद जरूरी हो गया है। इसके जरिए उन लोगों तक पहुंचना चाहिए कि दंत चिकित्सा संबंधी सेवाएं उपलब्ध नहीं हो पाई है। हमें बुनियादी रूप से शुरुआत करनी चाहिए। हमें उचित मौखिक स्वास्थ्य व्यवस्था पर अभिभावकों और अध्यापकों को शिक्षित करना चाहिए और सुनिश्चित करना चाहिए कि बड़ी संख्या में बच्चों के मनोमस्तिष्क में अच्छी बातों का संचार हो। विशेषाधिकार प्राप्त और पिछड़े वर्गों तक पहुंचने के लिए हमें सरल तरीकों को अपनाना होगा। वीडियो और डेमो की मदद से इस संबंध में लोगों का ज्ञान बढ़ाया जा सकता है।