भारत के राष्ट्रपति, श्री राम नाथ कोविंद ने जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा, ‘जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर , मैं भारत और विदेशों में रह रहे सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।
जन्माष्टमी का यह पर्व स्वयं को भगवान श्री कृष्ण के जीवन एवं उनके संदेश के प्रति समर्पित करने का दिन है। यह पर्व न्यायपरायणता, सत्य के प्रति निष्ठा और फल की इच्छा किए बिना कर्म करने के, भगवान श्रीकृष्ण के शाश्वत संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का माध्यम भी है। मेरी कामना है कि इस पर्व से हमें इन शाश्वत जीवन-मूल्यों को आत्मसात करने की प्रेरणा प्राप्त हो।‘