देहरादून: महामहिम राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी अाज दून पहुंचेंगे। वह यहां जौलीग्रांट स्थित स्वामी राम हिमालयन यूनिवर्सिटी (एसआरएचयू) के पहले दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। समारोह की सारी तैयारियां हो चुकी हैं। पुलिस और प्रशासन ने बृहस्पतिवार को महामहिम के आगमन की रिहर्सल की।
स्वामी राम हिमालयन यूनिवर्सिटी का पहला दीक्षांत समारोह शाम से शुरू होगा। इससे पहले चार बजे तक समारोह स्थल पर एंट्री करा दी जाएगी। इसके बाद कोई एंट्री नहीं होगी।
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। अभी तक के शेड्यूल के मुताबिक राष्ट्रपति शाम करीब सवा चार बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। यहां से वह विश्वविद्यालय 4:30 बजे पहुंचेंगे।
विवि में एक घंटा रुकने के बाद वह शाम को 5:30 बजे विश्वविद्यालय से एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे। समारोह में मेडिकल, पैरामेडिकल, नर्सिंग, इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट सहित कई कोर्स के 288 छात्रों को डिग्री और डिप्लोमा दिए जाएंगे। विवि के 30 टॉपर छात्रों को महामहिम पुरस्कृत करेंगे।
समारोह स्थल पर बिना पहचान पत्र किसी को भी एंट्री नहीं दी जाएगी। समारोह से एक दिन पहले पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने पूरे अमले के साथ समारोह स्थल पर कार्यक्रम की रिहर्सल की। इस दौरान पुलिस और प्रशासन के सभी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
राज्यपाल के सलाहकार प्रकाश मिश्र ने बृहस्पतिवार को राष्ट्रपति के दौरे को लेकर पुलिस मुख्यालय में उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक ली। बैठक में सुरक्षा प्रबंधों को लेकर चर्चा की गई। उन्होंने अधिकारियों को चेताया कि पहले से ही यह सुनिश्चित कर लें कि सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त हों। बैठक में पुलिस के सभी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।