नई दिल्ली: राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी से नेपाल की एकीकृत नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (एम) के अध्यक्ष श्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ ने कल 17 जुलाई, 2015 को राष्ट्रपति भवन में मुलाकात की। राष्ट्रपति ने कहा कि भारत, मई 2015 से नेपाल के संविधान मसौदे में हुई प्रगति की सराहना करता है। भारत ने सदैव ही नेपाल के संविधान को शीघ्र अंतिम रूप देने में समर्थन दिया है। उन्होंने दोहराया कि नेपाल में शांति प्रक्रिया की सफलता के प्रति भारत मजबूती के साथ वचनबद्ध है। भारत, नेपाल में संवैधानिक और बहु-पार्टी प्रारूप में लोकतंत्र के स्थापित होने के प्रति आशान्वित है। नेपाल की राजनैतिक स्थिरता और आर्थिक प्रगति भारत के हित में है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि समग्र, लोकतांत्रिक संविधान के लेखन का ऐतिहासिक कार्य शीघ्र अति शीघ्र पूर्ण कर लिया जाएगा।
राष्ट्रपति ने नेपाल में शांति प्रक्रिया के लिए प्रमुख रूप से कार्य करने और नवम्बर 2013 में संविधान सभा के चुनावों को संभव बनाने के लिए श्री दहल की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि नेपाल के राजनीतिक परिवर्तन के लिए श्री दहल का संरचनात्मक जुड़ाव और सहयोग महत्वपूर्ण है।
राष्ट्रपति से वार्ता के दौरान, श्री दहल ने नेपाल में आए विनाशकारी भूकम्प के बाद भारत की शीघ्र सहायता के लिए नेपाल के राजनैतिक दलों और लोगों की ओर से हार्दिक धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि भारत की पहल और संकल्प ने लोगों के बीच बहुत सकारात्मक प्रभाव छोड़ा है। उन्होंने कहा कि संविधान निर्माण प्रक्रिया को न्यायसंगत निर्णय तक ले जाया जाना चाहिए।