नई दिल्ली: राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने कल मणिपुर के चंदेल जिले में सेना के जवानों पर हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है। सेनाध्यक्ष जनरल दलबीर सिंह, पीवीएसएम, यूवाईएसएम, एवीएसएम, वीएसएम, एडीसी को दिए अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा है कि मुझे कल हुए आतंकी हमले से गहरा दुःख पहुंचा है। कल मणिपुर के चंदेल जिले में हुए इस आतंकी हमले में सेना के कई जवान शहीद हुए, जबकि कई अन्य घायल हो गये।
ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा बलों पर बारंबार होने वाले ऐसे हमलों से कड़ाई से निपटा जाना चाहिए। मैं सभी संबंधित प्राधिकरणों का इस जघन्य हमले के जिम्मेदार लोगों को न्याय के कटघरे तक लाने और मणिपुर राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए मिलकर काम करने का आह्वान करता हूं।
दुःख की इस घड़ी में मैं देश के लिए अपनी जान कुर्बान करने वाले शहीदों के शोकाकुल परिवारों को श्रद्धांजलि देता हूं। मैं शोक संतप्त परिवारों को हर संभव सहायता और घायलों को चिकित्सीय सहायता का आश्वासन देता हूं।
कृपया मेरी श्रद्धांजलि शहीदों के परिवारों तक पहुंचा दें। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वह इस अपुर्णीय क्षति और दुःख से निपटने के लिए उन्हें हिम्मत प्रदान करें। साथ ही मैं घायलों की स्थिति में तीव्र गति से सुधार की कामना करता हूं।