नई दिल्लीः राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने कोटे डी आइवर गणराज्य के राष्ट्रीय दिवस (7 अगस्त 2016) की पूर्व संध्या पर वहां के लोगों और सरकार को बधाई ओर शुभकामनाएं दी हैं।
कोटे डी आइवर गणराज्य के राष्ट्रपति महामहिम श्री अलासाने ओक्ट्रारा को भेजे अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा ‘कोटे डी आइवर के राष्ट्रीय दिवस पर आपको और कोटे डी आइवर के लोगों को अपनी सरकार और भारत के लोगों तथा अपनी ओर से बधाई और शुभकामनाएं देते हुए मुझे अपार हर्ष हो रहा है।
कोटे डी आइवर गणराज्य की हाल की मेरी राजकीय यात्रा के दौरान वहां मेरा और मेरे प्रतिनिधिमंडल के गर्मजोशी से स्वागत करने तथा आतिथ्य सत्कार के लिए इस अवसर पर एक बार फिर आप मेरी सराहना और धन्यवाद स्वीकार करें।
मुझे विश्वास है कि हमारी चर्चा विकास की परियोजनाओं, मानव संसाधन विकास और हमारे आगे के द्विपक्षीय व्यापार और निवेश सहित हमारे दोनों देशों के बीच सहयोग के बीच बहुआयामी साझेदारी में एक नए चरण के शुरुआती बिंदु होगा।
महामहिम, कृपया इस अवसर पर अच्छे स्वास्थ्य और कुशलता तथा साथ ही कोटे डी आइवर के मैत्रीपूर्ण लोगों की समृद्धि और प्रगति के लिए मेरी बधाई और शुभकामना स्वीकार करें।’
4 comments