नई दिल्ली: भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी 26 से 28 अगस्त, 2016 की अवधि में बिहार और कर्नाटक का दौरा करेंगे। राष्ट्रपति 27 अगस्त, 2016 को नालंदा विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे और राजगीर, नालंदा, बिहार में इसके परिसर की आधारशिला रखेंगे। वे उसी दिन बंगलौर, कर्नाटक में अक्षय पात्र फाउंडेशन द्वारा दो अरब लोगों को भोजन प्रदान करने के सिलसिले में आयोजित कार्यक्रम की में भी हिस्सा लेंगे। ।
28 अगस्त, 2016 को नई दिल्ली लौटने से पहले, राष्ट्रपति नेशनल ला स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी, बंगलौर के 24वें वार्षिक दीक्षांत समारोह को भी संबोधित करेंगे।