नई दिल्ली: भारत के राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने जापान के सम्राट महामहिम अकीहितो को उनके जन्मदिन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उनका जन्मदिन 23 दिसंबर को है।
भारत के राष्ट्रपति ने अपने एक संदेश में कहा “भारत की सरकार, यहां के लोग और खुद अपनी ओर से, मैं महामहिम के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आपको बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं।”
भारत और जापान के बीच पारंपरिक रूप से मैत्रीपूर्ण रिश्ते रहे हैं। हमारी ‘विशेष रणनीतिक एवं वैश्विक साझेदारी’ हमारे सभ्यतामूलक संपर्कों और हिन्दू-बौद्ध विचार एवं दर्शन की साझा विरासत पर विकसित हुए हैं। जीवंत लोकतंत्र एवं एशिया की दो विशाल अर्थव्यवस्थाओं के तौर पर, हम समकालीन मुद्दों का समाधान निकालने और भारत-प्रशांत क्षेत्र में शांति, प्रगति और संपन्नता को बढ़ावा देने के लिए मिलजुकर काम कर रहे हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि विपरीत क्षेत्रों में हमारा सहयोग दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों को और मज़बूत बनाएगा।
आपके बेहतर स्वास्थ्य और व्यक्तिगत कल्याण के साथ-साथ जापान के लोगों की प्रगति और संपन्नता के संबंध में मेरी शुभकामनाओं को स्वीकार करें।