नई दिल्लीः राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी 22 से 24 अगस्त, 2016 को पश्चिम बंगाल की यात्रा करेंगे। 22 अगस्त, 2016 को राष्ट्रपति कोलकाता में ‘औद्योगिक शैक्षिक अभिनव मंच के माध्यम से मेक इन इंडिया को सक्षम बनाने’ के विषय पर सीआईआई-आईआईईएसटी सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। इसी दिन वह मुख्य अतिथि के रूप में कोलकाता में डॉ. प्रशांत बनर्जी होम्योपैथिक रिसर्च फाउंडेशन द्वारा आयोजित ‘मानवता के लिए विरासत : होम्योपैथी के 150 वर्षों के समारोह’ के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में भी भाग लेंगे।
23 अगस्त, 2016 को राष्ट्रपति कोलकाता में बांग्लादेश के श्रोताओं के लिए बांग्ला में आकाशवाणी की मैत्री सेवा का शुभारंभ करेंगे। इसी दिन वह कोलकाता में बंगीय साहित्य परिषद की 125वीं वर्षगांठ के समारोह में शामिल होंगे, भारत चैम्बर ऑफ कॉमर्स के नए भवन का उद्घाटन करेंगे और बंधन बैंक के प्रथम स्थापना दिवस को संबोधित करेंगे।
24 अगस्त, 2016 को राष्ट्रपति मुर्शिदाबाद के जांगीपुर में एक मेगा फूड पार्क का उद्घाटन करेंगे। नई दिल्ली लौटने से पूर्व जांगीपुर में प्रबंधन विकास संस्थान-मुर्शिदाबाद के दीक्षांत समारोह में भी अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराएंगे।