नई दिल्ली: राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने जर्मनी एकीकरण दिवस (3 अक्टूबर, 2016) के अवसर पर जर्मनी संघीय गणराज्य के लोगों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
जर्मनी संघीय गणराज्य के राष्ट्रपति महामहिम डॉक्टर जोकिम गाऊक को भेजे संदेश में राष्ट्रपति ने कहा, ‘मैं आपके महान देश की ऐतिहासिक घटना- जर्मनी एकीकरण दिवस के अवसर पर भारत सरकार और यहां के लोगों की ओर से आपको और जर्मनी संघीय गणराज्य के मैत्रीपूर्ण लोगों को शुभकामनाएं और बधाई देता हूं।
जर्मनी भारत का मूल्यवान साझेदार है। हमारे बीच सामरिक साझेदारी दोनों देशों के लोकतंत्र, कानून और व्यक्तिगत स्वतंत्रता के साझा मूल्यों पर आधारित है।
आज हम आपसी हित के क्षेत्रों में हमारे सहयोग से लाभान्वित हो रहे हैं, जिनमें विज्ञान और प्रौद्योगिकी, व्यापार और निवेश, बुनियादी ढांचा निर्माण, सतत विकास और स्वच्छ ऊर्जा, सुरक्षा तथा रक्षा, उच्च स्तरीय प्रौद्योगिकी तथा नवाचार के साथ ही लोगों का लोगों से संबंध शामिल है। मुझे विश्वास है कि आने वाले वर्षों में हमारे बीच साझेदारी और बढ़ेगी तथा यह नई ऊंचाइयां हासिल करेगी।
इस वर्ष मैं जर्मनी न आ सका इसके लिए दोबारा खेद व्यक्त करता हूं, लेकिन आशा करता हूं कि अन्य अवसर पर आपसे मुलाकात होगी।
महामहिम मैं जर्मनी संघीय गणराज्य के लोगों की सतत प्रगति और समृद्धि की कामना करता हूं।’