नई दिल्ली: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने मणिपुर के चंदेल जिले में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन में मारे गए लोगों के प्रति शोक व्यक्त किया है। मणिपुर के राज्यपाल डॉ. सैयद अहमद को भेजे अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा कि मणिपुर के चंदेल जिले में भारी बारिश के कारण हुई भूस्खलन की घटनाओं में अनेक लोगों के मारे जाने और घायल होने के साथ संपत्ति की भारी हानि के बारे में जानकर मुझे बहुत दु:ख हुआ है। फिलहाल बचाव के साथ-साथ राहत कार्य चल रहे हैं। मैंने राज्य सरकार और अन्य पदाधिकारियों से अपने प्रियजनों को खोने वाले शोक संतप्त परिवारों को हर संभव सहायता, घायलों को चिकित्सा सहायता और बेघर लोगों को आश्रय उपलब्ध कराने के लिए कहा है।
कृपया मृतकों के शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं व्यक्त करें। मैं घायल व्यक्तियों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।
3 comments