नई दिल्ली: मिजोरम के राज्यपाल कुम्मणम राजशेखरन ने इस्तीफा दे दिया है, जिसे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने स्वीकार कर लिया है। राष्ट्रपति भवन की एक विज्ञप्ति के अनुसार श्री कोविंद ने असम के राज्यपाल जगदीश मुखी को मिजोरम के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। वह मिजोरम में राज्यपाल पद पर नियमित नियुक्ति होने तक यह दायित्व संभालेंगे। इस बीच भारतीय जनता पार्टी के सूत्रों ने कहा है कि श्री राजशेखरन राजनीति में वापसी कर सकते हैं।
सूत्रों का कहना है कि पार्टी उन्हें आगामी लोकसभा चुनाव में केरल की तिरूवनंतपुरम या पतानमितता सीट से उम्मीदवार बना सकती है। सूत्रों का यह भी कहना है कि स्थानीय कार्यकर्ताओं और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की ओर से पार्टी पर दबाव है कि वह श्री राजशेखरन को लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाने की संभावनाओं को तलाशे। वर्ष 2०14 के लोकसभा चुनाव में तिरूवनंतपुरम सीट पर भाजपा के ओ राजगोपाल कांग्रेस के शशि थरूर से 15 हजार से भी अधिक मतों से हार गये थे। रॉयल बुलेटिन