नई दिल्ली: राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी 28 मार्च, 2016 राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाले एक नागरिक अधिष्ठापन समारोह में
पांच पद्म विभूषण, आठ पद्म भूषण एवं 43 पद्म श्री पुरस्कार प्रदान करेंगे।
राष्ट्रपति पद्म विभूषण पुरस्कार कल श्री धीरुभाई हीराचंद अंबानी (मरणोपरांत), श्री अविनाश कमलाकार दीक्षित, श्री जगमोहन, डा. यामिनी कृष्णामूर्ति एवं श्री श्री रविशंकर को प्रदान करेंगे। राष्ट्रपति महोदय से पद्म भूषण पुरस्कार प्राप्त करने वालों में श्री हफीज सोराब कांट्रैक्टर, डा. बरजिंदर सिंह हमदर्द, श्री अनुपम पुष्करनाथ खेर, श्री पैलोंजी शापूरजी मिस्त्री, सुश्री साइना नेहवाल, श्री विनोद राय, डा. आल्ला वेंकट रामा राव एवं डा. नागेश्वर रेड्डी शामिल हैं।