नई दिल्लीः राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने बहमास के राष्ट्रीय दिवस (10 जुलाई, 2016) की पूर्व संध्या पर वहां की सरकार और जनता को बधाई दी है।
बहमास राष्ट्रमंडल के गवर्नर जनरल महामहिम दामे मार्गुवेराइट पिंडलिंग को भेजे बधाई संदेश में राष्ट्रपति ने कहा, “ भारत सरकार, जनता और अपनी तरफ से मुझे आपके राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए बेहद खुशी हो रही है।
भारत बहमास के साथ अपने मैत्रीपूर्ण संबंधों को काफी महत्व देता है, जो समान चिंताओं के अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर विचारों के समन्वय से परिलक्षित होते हैं।
आपके विदेश मंत्री की भारत की हाल की यात्रा ने हमारी आपसी समझ को और अधिक बढ़ाने में योगदान दिया है।
मुझे विश्वास है कि हमारे बहु-पक्षीय आपसी संबंध हमारे दोनों देशों की जनता के हित के लिए आने वाले वर्षों में और भी तेजी से बढ़ेंगे।
मैं इस अवसर पर महामहिम को स्वास्थ्य और कल्याण तथा बहमास के मैत्रीपूर्ण लोगों की प्रगति जारी रखने के लिए बधाई देता हूं। ”