नई दिल्ली: राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने 2015-16 के क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में सर्वश्रेष्ठ 200 की सूची में स्थान पाने के लिए भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी), बेंगलुरु और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), दिल्ली को बधाई दी है। आईआईएसएसी, बेंगलुरु के निदेशक प्रो. अनुराग कुमार और आर्इआईटी, दिल्ली के कार्यवाहक निदेशक प्रो. क्षितिज गुप्ता को भेजे अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा- ‘मुझे यह जानकर प्रसन्नता हुई है कि आईआईएससी, बेंगलुरु और आईआईटी, दिल्ली को 2015-16 के क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में क्रमश: 147 और 179 स्थान दिया गया है। इस शानदार उपलब्धि पर मेरी हार्दिक बधाई स्वीकार करें।
भारत में बेहतरीन और स्वभाविक प्रतिभा है और अगर गुणवत्ता में सुधार किया जाता है तो यहां के संस्थानों में सर्वश्रेष्ठ बनने की संभावना है। उच्च स्थान न केवल शैक्षिक समुदाय का उत्साह बढ़ाता है बल्कि छात्रों के लिए प्रगति और नौकरी के कई अवसर भी खोल देता है। इससे लगातार गुणवत्ता बढ़ाने के लिए मानदंड भी उपलब्ध होते हैं। मुझे विश्वास है कि आप अपनी फैकल्टी के सदस्यों और संस्थान के कर्मचारियों के साथ मिलकर हमारे शैक्षणिक संस्थानों को वैश्विक स्तर पर विकसित करने के लिए लगातार प्रयत्न करते रहेंगे।’
79 comments