नई दिल्ली: राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने रक्षा लेखा विभाग के वार्षिक दिवस की पूर्व संध्या पर अपनी बधाई दी है। अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा कि “ मुझे ये जानकर बहुत प्रसन्नता हुई है कि रक्षा लेखा विभाग अपना वार्षिक दिवस 1 अक्टूबर 2015 को मना रहा है। रक्षा लेखा विभाग लेखा, बजट प्रबंधन, सैन्य बलों को भुगतान और वित्तीय सलाह के क्षेत्र में सैन्य बलों और सहयोगी संगठनों को बहुमूल्य सेवा प्रदान कर रहा है।
विभाग अपनी जिम्मेदारी “सेवाओं की सेवा” को दक्षतापूर्वक निभा रहा है। इसने तेजी से हो रहे बदलावों के साथ तारतम्य बना कर स्वंय को अवसरों और चुनौतियों के लिए तैयार किया है। मुझे विश्वास है कि रक्षा लेखा विभाग अपने उच्च व्यवसायिक मापदंडो को बरकरार रखते हुए सैन्य बलों की आशाओं को पूर्ण करने में असाधारण प्रतिबद्धता प्रदर्शित करेगा।
मैं इस अवसर पर संपूर्ण रक्षा लेखा परिवार को अपनी शुभकामनाएं और बधाई देता हूं और उनके भविष्य में सभी प्रयासों में सफलता की कामना करता हूं।“