देहरादून: महामहिम राष्ट्रपति भारत सरकार प्रणब मुखर्जी का उत्तराखण्ड में प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम (27 से 30 सितम्बर तक) की तैयारियों एवं की जाने वाली व्यवस्थाओं के लिए जिलाधिकारी रविनाथ रमन की अध्यक्षता में सभी जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गयी। महामहिम राष्ट्रपति का श्री केदारनाथ, राजभवन एवं हर की पैड़ी हरिद्वार का भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित हैं
बैठक में जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि जिस अधिकारी को जो जिम्मेदारी एवं दायित्व सौंपे गये हैं उनका निर्वहन निष्ठा एवं ईमानदारी से करेंगे तथा सम्बन्धित विभाग अपने-अपने विभागों से सम्बन्धित तैयारियां 20 सितम्बर तक पूर्ण कर लें। उन्होने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि देहरादून शहर एवं ऋषिकेश, हरिद्धार से लगे क्षेत्र में कोई भी विभाग एवं कार्यदायी संस्थाओं को 25 से 30 सितम्बर 2016 तक किसी भी कार्य के लिए खुदाई की अनुमति नही देंगे, यदि किसी अधिकारी द्वारा ऐसी अनुमति दी जाती है तो उनके विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। उन्होने राष्ट्रीय राजमार्ग, लो.नि.वि, एम.डी.डी.ए, नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे यह सुनिश्चित कर लें की उनके अधीन कहां तक सड़क है इसकी सूची प्रोटोकाल को उपलब्ध करा दें तथा उसी के अनुसार अपने-2 क्षेत्रों में सड़क का मरम्मत कार्य स्पीड बे्रकर, साईन बोर्ड आदि की व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश दिये। उन्होने यह भी प्रोटोकाल अधिकारी को यह भी निर्देश दिये हैं बी.एस.एन.एल को पत्र जारी करें कि जोली ग्रान्ट एयरपोर्ट, जी.टी.सी हेलीपेड, राजभवन एवं आशियाना में कम्प्यूटर, फैक्स, हाटलाईन, सभी व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिये तथा उक्त स्थानों पर सेफ हाउस तैयार करने के भी निर्देश दिये। जिलाधिकारी द्वारा विद्युत विभाग को भी निर्देश दिये हैं कि वे जोली ग्रान्ट से आशियाना देहरादून तक की सभी लाईनें दुरूस्त कर लें यदि कोई विद्युत तार झूल रहें है तथा जिन स्थानों पर विद्युत पोल क्षतिग्रस्त है तो समय से बदल लें। उन्होने प्रभागीय अधिकारी निदेशक राजाजी पार्क को निर्देश दिये जिन क्षेत्रों में लोपिंग होनी है लोपिंग कराना सुनिश्चत करें एवं जंगली जानवरों से मेन रोड पर ना आने दे इसके लिए मोबाईल वैन लगाने के निर्देश दिये। उन्होने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये कि वे मैडिकल टीम तैयार करें लें जो आशियाना एवं जी.टी.सी हेलीपेड रहे तथा जिनमें एक कार्डियोलाजिस्ट चिकित्सक एक फिजीशियन अनिवार्य रूप से रहें। उन्होने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ सदानंद दाते से महामहिम राष्ट्रीयपति की सुरक्षा व्यवस्था को दुरूस्त करने को कहा। उन्होने प्रोटोकाल अधिकारी को यह भी निर्देश दिये कि उनकी ओर से रेलवे को पत्र प्रेषित करें कि कार्यक्रम के दौरान मोहकमपुर एवं मोतीचूर फाटक बन्द रखें तथा कार्यक्रम के दौरान किसी भी टेªन का संचालन न किया जाए। उन्होने नगर निगम को आशियाना में साफ-सफाई एवं फागिंग कराने के निर्देश दिये।
बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ सदानन्द दाते, मुख्य नगर अधिकारी नगर निगम नितिन भदौरिया, उप जिलाधिकारी सदर स्वाति भदौरिया, मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन प्रताप शाह, अपर जिलाधिकारी वि/रा झरना कमठान, प्रभागीय वनाधिकारी देहरादून पी.के पात्रो, सहित सभी उप जिलाधिकारी एवं सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
3 comments