नई दिल्ली: राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी कल (23 अक्टूबर, 2015) सायं छह बजे राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में वर्ष 2014 के लिए संगीत नाटक अकादमी फेलोशिप एवं संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार प्रदान करेंगे। संगीत नाटक अकादमी फेलोशिप (अकादमी रत्न सदस्यता) एवं संगीत नाटक अकादमी पुरस्कारों (अकादमी पुरस्कार) को सबसे प्रतिष्ठित राष्ट्रीय सम्मान माना जाता है जो प्रदर्शन कलाकारों एवं शिक्षकों तथा प्रदर्शन कलाओं के क्षेत्र से जुड़े विद्वानों को प्रदान किया जाता है। अकादमी द्वारा सम्मानित प्रदर्शन कलाओं के क्षेत्र में कलाकारों, गुरूओं एवं विद्वानों का बड़ा संगठन संगीत, नृत्य एवं नाटक में देश की सबसे बड़ी उपलब्धि का प्रतिनिधित्व करता है।
संगीत नाटक अकादमी का सृजन देश में प्रदर्शन कलाओं के संवर्धन एवं संरक्षण के लिए देश में शीर्ष निकाय के रूप में किया गया था। अकादमी की महत्वपूर्ण गतिविधियों में एक संगीत नाटक अकादमी फेलोशिप एवं पुरस्कारों के जरिए कलाकारों को पुरस्कृत एवं सम्मानित करना रही है।