नई दिल्ली: राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने सिंगापुर के राष्ट्रीय दिवस (09 अगस्त, 2015) की पूर्व संध्या पर सिंगापुर की सरकार और वहां के लोगों को अपनी शुभकामनाएं दी हैं। सिंगापुर के राष्ट्रपति डॉक्टर टोनी टान केंग याम को दिए गए अपने संदेश में श्री मुखर्जी ने कहा, ‘’अपनी सरकार, भारत की जनता और मैं अपनी ओर से आपके राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर सिंगापुर के लोगों और आपको ढेरों शुभकामनाएं देता हूं।भारत और सिंगापुर के बीच ऐतिहासिक और सभ्यतापरक संबंध हैं। भारत के स्वतंत्रता संघर्ष का एक महत्वपूर्ण अध्याय सिंगापुर में अभिनीत किया गया था। हमारे देशों के बीच बहुआयामी संबंध रहे हैं, जिसने हमारे द्वीपक्षीय और क्षेत्रीय संबंधों को और मजबूत किया है। हम दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों के 50वें वर्ष को मना रहे हैं। विभिन्न क्षेत्रों में हमारे द्वीपक्षीय सहयोगों में हुई महत्वपूर्ण वृद्धि मुझे काफी प्रसन्नता का अनुभव कराती है। मुझे विश्वास है कि ये साझेदारी हमारे क्षेत्र के लाभ के लिए और हमारे आपसी लाभों को मजबूत बनाने तथा उन्हें बढ़ाने के लिए जारी रहेगी।