नई दिल्ली: राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने संयुक्त राज्य अमरीका के 239वें स्वतंत्रता दिवस (04 जुलाई, 2015) की पूर्व संध्या पर वहां की सरकार और जनता को शुभकामनाएं दी हैं। संयुक्त राज्य अमरीका के राष्ट्रपति महामहिम बराक ओबामा को अपने संदेश में श्री प्रणब मुखर्जी ने कहा, “ भारत सरकार और यहां की जनता और अपनी तरफ से संयुक्त राज्य अमरीका के 239वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आपकी सरकार और जनता को शुभकामनाएं देते हुए मुझे बेहद खुशी हो रही है।
लोकतंत्र, बहुलवाद और विधि के शासन के साझा मूल्यों के आधार पर भारत और अमरीका के बीच रणनीतिक साझेदारी है। इस जनवरी में भारत के गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में आपकी मौजूदगी से हमारी मैत्री और आपसी प्रतिबद्धता का पता चला। मानवीय प्रयास के व्यापक परिदृश्य में सहयोग के लिए हमारी व्यापक साझेदारी आर्थिक वृद्धि और दोनों देशों के विकास में योगदान देती है और वैश्विक शांति एवं समृद्धि के लिए भी काम आती है।
कृपया महामहिम अपने स्वास्थ्य और सफलता तथा संयुक्त राज्य अमरीका की जनता की शांति एवं समृद्धि के लिए मेरी शुभकामनाएं स्वीकार करें। ”