नई दिल्ली: राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने उजबेकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर उजबेकिस्तान गणराज्य की सरकार और जनता को बधाई दी है।
उजबेकिस्तान गणराज्य के राष्ट्रपति महामहिम श्री इस्लाम केरिमोव को भेजे संदेश में राष्ट्रपति ने कहा “भारत सरकार और जनता तथा स्वयं अपनी तरफ से मुझे उजबेकिस्तान के 25वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर बधाई देते हुए हर्ष हो रहा है।
उजबेकिस्तान ने इन 25 वर्षों में आपके नेतृत्व में महान प्रगति की है। इस वर्ष जून में उजबेकिस्तान ने सफलतापूर्वक एससीओ सम्मेलन का आयोजन किया, जिसमें भारत ने एससीओ की सदस्यता की दिशा में ऐतिहासिक शर्तनामे पर हस्ताक्षर किया।
हमारे दोनों देश सदियों के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संपर्कों से बंधे हुए हैं। मुझे विश्वास है कि भारत-उजबेकिस्तान रणनीतिक साझेदारी आने वाले वर्षों में और मजबूत होगी और दोनों देश संयुक्त रूप से पारस्परिक लाभकारी सहयोग के क्षेत्रों की पहचान करेंगे।
मैं इस अवसर पर महामहिम के स्वास्थ्य और खुशहाली तथा उजबेकिस्तान की मैत्रीपूर्ण जनता की प्रगति और समृद्धि की कामना करता हूं।”